बरसोल. बरसोल के गोधा, बहुलिया, पचांडो, चित्रश्वर, रंगुनिया आदि गांवों में इस बार बड़े पैमाने पर मूंगफली की खेती हुई है. इन दिनों किसान मूंगफली की कटाई में लगे हैं. किसान रोहित दास, संजय दास, आकुल बाग, नारायण पाइकिरा आदि ने बताया कि मूंगफली की खेती धान के मुकाबले में काफी आसान है. इस बार अच्छी बारिश और अनुकूल मौसम के चलते मूंगफली की अच्छी उपज हुई है. गत वर्ष की तुलना में इस बार मूंगफली की बुआई ज्यादा हुई थी. विगत कुछ वर्षों में किसानों का रुझान मूंगफली की खेती के ओर बढ़ा है. किसानों ने बताया कि अन्य फसल में मुनाफा कम मिलता है. अब मूंगफली की बुआई ज्यादा कर रहे हैं. इसमें अच्छा मुनाफा मिल रहा है. किसानों ने मूंगफली की कटाई शुरू कर दी है. एक सप्ताह के बाद कटाई युद्धस्तर पर होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है