मुसाबनी. बागजाता माइंस की सड़क में जमीन देने वाले रैयत बरियार टुडू ने नौकरी व मुआवजा की मांग पर बाकड़ा मदन टोला में 17 दिनों से सड़क जाम रखा था. इससे खदान में काम ठप था. बुधवार को रैयत ने बागजाता माइंस जाने वाली सड़क के एक हिस्से पर गड्ढा खोद दिया. बागजाता माइंस जाने वाले वाहनों को रोक दिया. जादूगोड़ा से सुबह की पाली में ड्यूटी करने आये अधिकारी व कर्मचारी वापस लौट गये. इसकी सूचना पाकर दोपहर को अंचल अधिकारी ऋषिकेश मरांडी, थाना प्रभारी अनुज सिंह पुलिस बल के साथ पहुंचे. सड़क पर बने गड्ढे की खुदाई को रुकवा दिया. अधिकारियों ने सड़क पर बने गड्ढे को भरवा दिया. माइंस में दोपहर की पाली में काम करने के लिए अधिकारियों व कर्मचारियों के वाहनों को भेजा. इसके बाद बागजाता माइंस में दोपहर की पाली में करीब 4:00 बजे से काम शुरू हुआ. पुलिस ने रैयत व उनके परिवार के लोगों को वार्ता के लिए थाना ले गयी. थाना में पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों के उपस्थिति में यूसीआइएल प्रबंधन के साथ वार्ता हुई.
सुबह में घंटों इंतजार कर लौट गये ठेका मजदूर
मुसाबनी. बागजाता माइंस के ठेका श्रमिक बुधवार को फूलझरी बाकडा शंख नदी पुलिया के समीप जुटे थे. गतिरोध के समाधान व ड्यूटी पर बुलाये जाने का घंटों इंतजार करते रहे. ठेका मजदूरों के नेता सिंधु हांसदा के अनुसार सड़क जाम के कारण बागजाता माइंस बंद है. 350 ठेका मजदूरों को रोजगार से वंचित होना पड़ रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है