25.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

East Singhbhum News : सुवर्णरेखा नदी उफनायी, गालूडीह बराज के आठ गेट खोले गये

लगातार बारिश से सुवर्णरेखा नदी उफान पर है. गालूडीह बराज के आठ गेट खोले गये

गालूडीह. लगातार बारिश से सुवर्णरेखा नदी उफान पर है. गालूडीह बराज के आठ गेट खोले गये हैं. इससे नदी में पानी तेजी से जा रहा है. नदी दोनों किनारे लबालब है. बराज के पास तटवर्ती गांवों के मछुआरे जाल से मछली पकड़ रहे हैं. हालांकि, नदी उफनाने से मछुआरे नदी के अंदर नहीं जा रहे हैं. जाल में लंबी रस्सी लगाकर डैम के ऊपर से मछली पकड़ने में लगे हैं.

सातगुड़ूम पुल फिर डूबा :

इधर, लगातार बारिश से कई बार सातगुड़ूम पुल डूब गया है. सोमवार की रात से मंगलवार की सुबह पुल डूबा रहा. इसके आगे कई बार पुल डूब चुका है. यह पुल काफी नीचा है. जोरदार बारिश से पहाड़ी नदी उफानाने से पुल डूब जाता है. यह पुल झारखंड-बंगाल को जोड़ता है. पुल डूबने से कई घंटों तक लोगों का आवागमन बाधित रहा, जिससे लोग परेशान रहे.

मुसाबनी से कन्यालुका तक सड़क-पुलिया अधूरी, बारिश में लोग परेशान

प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से स्वीकृत मुसाबनी-डुमरिया मुख्य सड़क से कन्यालुका तक सड़क का निर्माण तय समय के बाद भी अधूरा है. 7.10 किमी लंबी सड़क का निर्माण संवेदक आरके कंस्ट्रक्शन 668.13 लाख रुपये की लागत से हो रहा था. सड़क निर्माण गोहला, नीमडीह होते हुए किया जा रहा है. सड़क निर्माण पूर्ण करने की तिथि 13 मार्च, 2025 निर्धारित थी. समय बीतने के बाद सड़क अधूरी है. ग्रामीणों को आवागमन में परेशानी हो रही है. बादिया, बागालपाड़ा के समीप मोड़ में पुलिया का निर्माण आधा छोड़ दिया गया है. बरसात में उक्त स्थल पर पानी के तेज बहाव से सड़क गड्ढे में तब्दील हो जाती है. स्कूटी समेत अन्य दोपहिया वाहनों के आवागमन में परेशानी होती है. रात के अंधेरे में अधूरे पुल के कारण अक्सर दुर्घटनाएं होती हैं. सड़क से होकर बागजाता माइंस से अयस्क लदे हाइवा का परिचालन होता है. सड़क गुडाबांदा व धालभूमगढ़ के विभिन्न गांवों और टोलों को मुसाबनी से जोड़ती है. प्रतिदिन सड़क से सैंकड़ो की संख्या में ग्रामीण आवागमन करते हैं. सड़क और पुलिया अधूरी होने से क्षेत्र के लोगों को परेशानी होती है. ग्रामीण विभाग कार्य मंडल जमशेदपुर की देखरेख में सड़क का निर्माण हो रहा है. सड़क निर्माण के संवेदक आरके कंस्ट्रक्शन के धर्मेंद्र कुमार सिंह के अनुसार बारिश खत्म होने के बाद सड़क व पुलिया का निर्माण शुरू किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel