धालभूमगढ़. नरसिंहगढ़ पुरानी हवाई पट्टी स्थित कालापाथर पहाड़ पूजा में मंगलवार को भारी भीड़ उमड़ी. मौके पर कालापाथर बुरु बोंगा की पूजा की गयी. लोगों ने क्षेत्र की सुख, शांति, रोगों से मुक्ति व बेहतर फसल का आशीर्वाद मांगा. वहीं, मन्नत पूरी होने पर सैकड़ों लोगों ने मुर्गे की बलि दी. मौके पर नायके हाड़ीराम मुंडा व ग्राम प्रधान दाखिन हांसदा ने पारंपरिक ढंग से पूजा की. कालापाथर से ब्लॉक रोड तक लंबी हवाई पट्टी पर मेला का आयोजन हुआ. इसमें जादूगोड़ा, गालूडीह, घाटशिला, मुसाबनी, चाकुलिया आदि क्षेत्र से हजारों की संख्या में लोग पहुंचे. मेले में विभिन्न प्रकार के सामानों के स्टॉल लगाये गये थे. विधायक सह शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन के निर्देश पर झामुमो प्रखंड अध्यक्ष अर्जुन चंद्र हांसदा ने कालापाथर में पूजा की. राज्य की सुख-समृद्धि व शांति के लिए पूजा की. कालापाथर में 12 मौजा के लोग पूजा करने आते हैं. पूजा के बाद लोगों ने पूजा स्थल के निकट पवित्र झरना के पानी से छिड़काव कर बेहतर आरोग्य की कामना की. अर्जुन हांसदा ने कहा कि शिक्षा मंत्री के निर्देश पर पूजा करायी गयी. पहाड़ पूजा यहां की पारंपरिक और सांस्कृतिक विरासत के रूप में होती है. मौके पर राजेश मुंडा, आदित्य मुंडा, उमेश मुंडा, प्रसाद मुंडा, कानुराम सोरेन, प्रहलाद सोरेन, ठाकुरदास मुर्मू के अलावा प्रणव महतो, धीरेन पाल आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है