घाटशिला. घाटशिला प्रखंड मुख्यालय में बुधवार को आधार कार्ड बनवाने के लिए पहुंचे ग्रामीणों को निराश होकर लौटना पड़ा. प्रखंड मुख्यालय स्थित आधार केंद्र में अपरिहार्य कारणों से कामकाज स्थगित रहा. चिलचिलाती धूप में आये ग्रामीणों को काफी परेशानी हुई. गौरतलब हो कि आधार केंद्र पर नोटिस लगी थी, जिसमें उल्लेख था कि केंद्र बंद रहेगा. हालांकि, कई लोग सुबह 5 बजे से लाइन में लग गये थे. चिलचिलाती धूप में छोटे बच्चों और बुजुर्गों के साथ पहुंचे थे. ग्रामीणों में आक्रोश देखा गया. राजस्टेट से पूजा मन्ना, सीटू गोराई, गहनडीह श्याम गोराई, झाटीझरना पंचायत की सलमा हेंब्रम, मुसाबनी सेंट्रल स्कूल की आनंद करुआ, काशिदा की गीता सरदार समेत पंचायतों व काड़ाडुबा के आस पास से लोग आधार बनवाने या सुधार के लिए पहुंचे थे.
इस संदर्भ में बीडीओ यूनिका शर्मा ने बताया कि आधार केंद्र में कार्यरत कर्मचारी किसी कारणवश छुट्टी में है, इसलिए केंद्र को तत्काल स्थगित किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है