22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

East Singhbhum News : बकाया एरियर का शीघ्र भुगतान करे प्रबंधन

राखा कॉपर कर्मचारियों और आश्रितों ने एचसीएल प्रबंधन को सौंपा मांगपत्र

जादूगोड़ा. एचसीएल की राखा कॉपर परियोजना कार्यालय में बुधवार को भूतपूर्व कर्मचारियों और उनके आश्रितों ने एकजुट होकर कंपनी प्रबंधन को मांगपत्र सौंपा. मांगपत्र में उन्होंने पूर्व कर्मचारियों के आश्रितों को रोजगार में प्राथमिकता देने, बकाया एरियर का शीघ्र भुगतान करने और लंबे समय से लंबित अन्य मुद्दों के समाधान की मांग की है. इस दौरान कार्यालय के मेनगेट के बाहर सैकड़ों की संख्या में लोगों ने एकत्रित होकर नारेबाजी करते हुए आंदोलन को और तेज करने की चेतावनी दी. सैकड़ों लोगों ने कहा कि यदि उनकी मांगों पर जल्द कार्रवाई नहीं हुई, तो आंदोलन करेंगे. पूर्व कर्मचारी और उनके परिजन पिछले कई वर्षों से रोजगार व बकाया भुगतान की समस्याओं से जूझ रहे हैं. उन्होंने प्रबंधन से संवेदनशीलता दिखाते हुए जल्द समाधान की अपील की है. प्रतिनिधिमंडल ने एचसीएल के एचआर हेड कमलेश कुमार और साकेत कुमार को मांगपत्र सौंपा. इस प्रतिनिधिमंडल में समिति के अध्यक्ष विश्वनाथ महतो, स्वासपुर के प्रधान अरविंद भगत, महासचिव मनोज प्रताप सिंह, उपाध्यक्ष लिटा राम मुर्मू सहित अन्य शामिल थे.

ये हैं मागें :

बीआरएस लेने वाले कर्मचारियों की वेतन का पूर्ण निरीक्षण राशि एरियर के साथ भुगतान करने की व्यवस्था करे, पूर्व कर्मचारियों के आश्रितों को नौकरी में प्राथमिकता मिले, कंपनी द्वारा पूर्व कर्मचारियों को आवंटित क्वार्टर जिसमें वे या उनके आश्रित पिछले 24 वर्षों से रह रहे हैं उन्हें बनाए रखें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel