21.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

East Singhbhum News : चित्रेश्वर पीएचसी में नहीं बैठते डॉक्टर फार्मासिस्ट व नर्स के भरोसे मरीज

चित्रेश्वर पीएचसी में नहीं बैठते डॉक्टर फार्मासिस्ट व नर्स के भरोसे मरीज

बहरागोड़ा. पश्चिम बंगाल सीमा से सटे बहरागोड़ा प्रखंड की प्राथमिक स्वास्थ्य व्यवस्था बदहाल है. प्रखंड में रामचंद्रपुर, चित्रेश्वर, मानुषमुड़िया व जगन्नाथपुर में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हैं. मानुषमुड़िया व रामचंद्रपुर में एक- एक चिकित्सक पदस्थापित है. यहां के अधिकतर लोग इन केंद्रों में प्राथमिक इलाज कराते हैं. वहीं, गंभीर बीमारी होने पर लोग बंगाल जाते हैं. कई साल से चित्रेश्वर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र डॉक्टर विहीन है. यहां एक फार्मासिस्ट व दो एएनएम पदस्थापित हैं. प्रतिदिन 30 से 35 मरीज इलाज कराने पहुंचते हैं. वहीं, जगन्नाथपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बेकार साबित हो रहा है. आलीशान भवन तैयार है, पर अबतक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की शुरुआत नहीं हुई है. इससे 50 मीटर की दूरी पर आयुष्मान आरोग्य मंदिर है, जहां एक एएनएम व एक सीएचओ पदस्थापित हैं. यहां मरीज प्रतिदिन इलाज कराने आते हैं. इसके कारण जगन्नाथपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर विभाग ध्यान नहीं दे रहा है. इन सभी प्राथमिक केंद्रों में मूलभूत सुविधाओं की कमी को पूरा कर दिया जाये, तो मरीजों का पलायन रुकेगा. इस संबंध में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ उत्पल मुर्मू ने कहा कि चित्रेश्वर व जगन्नाथपुर में चिकित्सक की समस्या को लेकर विभाग को अवगत करा चुके हैं. एक-दो दिन के अंदर चिकित्सक की नियुक्ति की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel