घाटशिला. घाटशिला के विभिन्न पंचायतों में हरित क्रांति योजना के तहत 14 हजार फलदार पौधे लगाने की योजना तैयार हुई है. प्रखंड के 145 किसानों की लगभग 126 एकड़ भूमि पर पौधे लगाये जायेंगे. मनरेगा योजना के विभागीय अधिकारी व कर्मचारियों ने बताया कि मुख्य रूप से आम, अमरूद और नींबू के उच्च क्वालिटी के पौधा लगाये जायेंगे. तत्काल पौधे लगाने के लिए अभी जिला से खाद उपलब्ध करा दिया गया है और जल्द ही पौधे भी उपलब्ध हो जायेंगे.
महेशडूबा वन भूमि में 40 हजार पौधे लगाने का कार्य पूरा: घाटशिला रेंज अंतर्गत भादुआ पंचायत के महेशडूबा वन भूमि पर 40 एकड़ क्षेत्र में 40 हजार पौधे लगाने का कार्य पूरा हो गया है. वन विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने बताया कि इस दौरान अर्जुन, जामुन, आकासिया, बास, करंज, काजू, सागवान, शीशम और आंवला के पौधे लगाये गये हैं. इसके अलावा गालूडीह से नरसिंहपुर सड़क के किनारे 15 किलोमीटर तक गेबियन के साथ 1500 पौधे लगाने का कार्य जारी है. इस मार्ग पर आम, जामुन, कटहल, कदम, सागवान आदि के पौधे लगाये जा रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है