धालभूमगढ़. धालभूमगढ़ प्रखंड संसाधन केंद्र की ओर से अग्रसेन भवन में स्कूल रुआर कार्यक्रम के तहत सभा हुई. इसमें विद्यालयों के शिक्षक-शिक्षिकाएं, सीआरपी, बीआरपी व पंचायत प्रतिनिधि उपस्थित थे. सभा का उद्घाटन बीडीओ बबली कुमारी, सीओ समीर कच्छप, विधायक प्रतिनिधि सह 20 सूत्री अध्यक्ष अर्जुन चंद्र हांसदा ने दीप जलाकर किया. मौके पर बीइओ अनीता सिन्हा ने कहा कि ड्रॉप आउट बच्चों को विद्यालय में वापस लाना है. इसमें जनप्रतिनिधि व अभिभावकों से सहयोग की अपेक्षा है. अर्जुन हांसदा ने कहा कि शिक्षक व अभिभावकों में जागरूकता से सफलता मिलेगी. शिक्षक व जनप्रतिनिधि मिलकर प्रयास करें, ताकि ड्रॉप आउट शून्य हो सके. अवकाश प्राप्त शिक्षक प्रताप अधिकारी ने अपने अनुभव साझा किये.
कार्यक्रम में मुखिया आरशुमनी टुडू, झूलनमनी टुडू, पायो हेंब्रम, उमा भूमिज, चितरंजन सिंह, ममता मुंडा, पंसस प्रदीप राय, सीडीपीओ माया रानी, सीआरपी रंजन सिंह देव, राजकिशोर राणा, नीरद वरण पात्र, बीपीओ रीना कास्त, बीआरपी भारती साव, जयंत महतो, निखिल मंडल, शैलेश सिंह, देवव्रत पाल, निरंजन महतो, चिन्मय बेरा अभिजीत सिंह सोलंकी आदि उपस्थित थे.नवोदय प्रवेश परीक्षा में सफल बच्चे सम्मानित
इस दौरान नवोदय में नामांकन के लिए चयनित छात्र-छात्राओं को अतिथियों ने उपहार देकर सम्मानित किया. इस वर्ष नवोदय विद्यालय की छठी कक्षा में नामांकन के लिए जीत हेंब्रम, माही सीट, निहार मुर्मू, सुभदीप राणा तथा कक्षा नवम में सिरजन टुडू का चयन किया गया है.दिव्यांग बच्चों को दी गयी टीएलएम सामग्री
समावेशी शिक्षा के तहत प्रखंड से चयनित विशेष आवश्यकता वाले छह बच्चों में टीएलएम सामग्री वितरित की गयी. समावेशी शिक्षक निखिल मंडल ने बताया कि लगभग 150 प्रकार की सामग्री एक-एक छात्र को प्रदान की गयी. कुणाल हांसदा, बुद्धेश्वर गोप, वरुण पाल, शिवम मदीना, देवाशीष नायक व करण सरदार को सामग्री दी गयी. अंत में बीडीओ बबली कुमारी व सीओ समीर कच्छप, बीइओ अनीता सिन्हा आदि ने हरी झंडी दिखाकर जागरूकता रथ को रवाना किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है