23 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

east singhbhum news: पुलिस ने कब्र खोदकर महिला का शव निकाला, पति पर हत्या की आशंका

पटमदा. शराब पीने को लेकर हुए विवाद के बाद पत्नी की संदिग्ध परिस्थिति में मौत, पुलिस कर रही जांच

पटमदा.बोड़ाम थाना क्षेत्र के पगदा सबर टोला गांव में रविवार दोपहर को पति-पत्नी के बीच शराब पीने को लेकर हुए विवाद के बाद पत्नी मिथिला सबर (35) की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी. दावा किया जा रहा है कि महिला ने कीटनाशक पी लिया, जबकि मायके पक्ष ने हत्या की आशंका जतायी है. मायके पक्ष का आरोप है कि पति ने हत्या कर बिना पुलिस को सूचना दिये गांव वालों की मदद से शव को दफना दिया. मामले की जानकारी मिलने के बाद सोमवार को पुलिस ने मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में कब्र खुदवाकर शव बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

वीडियोग्राफी के बीच निकाला गया शव

सोमवार को बोड़ाम पुलिस, मजिस्ट्रेट बीडीओ कीकू महतो और सीओ रंजीत रंजन की मौजूदगी में शव को कब्र से निकाला गया. पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी करायी गयी. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया, जहां मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में पोस्टमार्टम हुआ. घटना के वक्त घर पर मृतका की छोटी बहन शिवानी सबर भी मौजूद थी. मृतक के 7 साल के बेटे बुद्धेश्वर सबर व 5 साल के बेटे सूरज सबर से भी पुलिस ने पूछताछ कर रही है.

मायके वालों ने रविवार शाम को दी थाना को सूचना

मृतका मिथिला का मायका पटमदा के लछीपुर पंचायत के बनतोड़िया गांव में है. उसके मुंहबोले पिता सनातन सिंह ने रविवार शाम पटमदा थाना में सूचना दी कि उनकी बेटी की हत्या कर शव को दफना दिया गया है. मामले को गंभीर लेते हुए पटमदा थाना ने इसे बोड़ाम थाना को रेफर किया. इसके बाद रात में ही पुलिस गांव पहुंच गयी. लेकिन रात होने और मजिस्ट्रेट की अनुपस्थिति के कारण शव को नहीं निकाला जा सका.

पति ने कहा : शराब नहीं मिलने पर मिथिला ने की आत्महत्या

ग्राम प्रधान हिकीम महतो ने बताया कि रविवार दोपहर मिथिला और चूना सबर (पति) के बीच शराब को लेकर झगड़ा हुआ था. पत्नी को शराब नहीं मिली, जिससे मिथिला ने कीटनाशक पी लिया. कुछ देर में उसकी मौत हो गयी. उन्होंने शव को दफनाने से मना किया था, लेकिन पति ने रात में गांव वालों के साथ मिलकर दफना दिया. वहीं, पति चूना सबर ने पुलिस को बताया कि पत्नी शराब की लत के कारण परेशान थी और शराब नहीं मिलने पर उसने खुद आत्महत्या की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel