कोवाली. पूर्वी सिंहभूम जिला के एसएसपी के निर्देश पर कोवाली पुलिस ने गुप्त सूचना पर छापेमारी कर हल्दीपोखर के समीप गंगाडीह से लूट की योजना बनाते पोड़ाडीह पंचायत के मंगलासाई निवासी अशोक गौड़ को पिस्तौल के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उसे बुधवार को जेल दिया. वह एसआइएस कंपनी में सिक्युरिटी गार्ड का काम करता है. यह जानकारी मुसाबनी डीएसपी संदीप कुमार भगत और कोवाली थाना प्रभारी धनजंय पासवान ने बुधवार को प्रेसवार्ता में दी. उन्होंने बताया कि सोमवार रात लगभग आठ बजे पुअनि मोबिन अंसारी व पुअनि अजंता महतो दलबल के साथ छापेमारी और अनुसंधान पर निकले थे. इसी दौरान रात 10.35 बजे सूचना मिली कि गंगाडीह विक्की वेरायटी स्टोर के समीप एक व्यक्ति हथियार के साथ किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में है. सूचना मिलते ही थाना प्रभारी धनंजय पासवान वहां पहुंचे, तो वह व्यक्ति सिगरेट पी रहा था. पुलिस के देखकर वह भागने लगा. पुलिस ने उसे दौड़ाकर दबोच लिया. उसकी पहचान कोवाली थाना क्षेत्र के मंगलासाई निवासी अशोक गौड़ के रूप में हुई है. पुलिस ने तलाशी लेने के क्रम में उसके पास से एक हैंडमेड पिस्तौल और नौ पीस कारतूस बरामद किया. अशोक गौड़ बेगनाडीह में एक कंपनी में सिक्युरिटी गार्ड का काम करता है. पुलिस पूछताछ कर अन्य अभियुक्तों के बारे में जानकारी खंगाल रही है. पुलिस को उसके पास से अन्य कई सामान बरामद हुए हैं. छापेमारी में थाना प्रभारी धनजंय पासवान, पुअनि मोबिन अंसारी, अजंता महतो समेत अस्तुला खान, नरपति बिरुआ आदि उपस्थित थे.
आदिवासी जमीन को कब्जा करने की शिकायत
पोटका विस क्षेत्र के लखनसाई गांव में आदिवासी भूमिज समाज के कमल सरदार की जमीन को गांव के ही एक व्यक्ति द्वारा कब्जा किया जा रहा है. इसकी शिकायत आदिवासी भूमिज मुंडा एकता मंच झारखंड दिशोम द्वारा कोवाली थाना में की गयी. जमीन मालिक द्वारा मना करने पर उसके साथ गाली-गलौज कर मारपीट की धमकी दी जा रही है. इससे पूरा परिवार डरा हुआ है. आदिवासी भूमिज मुंडा युवा एकता मंच झारखंड दिशोम ने थाना प्रभारी से न्याय की गुहार लगायी है.नक्सली मंगल सिंह के घर पर चिपकाया इश्तेहार
कमलपुर थाना के सहायक अवर निरीक्षक कपिलदेव महतो ने बुधवार को झाड़ग्राम जिला के बिदरी गांव में नक्सली मंगल सिंह के घर पर परिजनों के सामने इश्तेहार चिपकाया. कमलपुर थाना प्रभारी के अशोक कुमार ने बताया कि जमशेदपुर न्यायालय से नक्सली मंगल सिंह उर्फ मंगल के विरुद्ध निर्गत इश्तेहार को ग्रामीणों के बीच डुगडुगी बजाने के बाद चिपकाया गया. नक्सली को जल्द से जल्द न्यायालय में आत्मसमर्पण करने के लिए परिजनों को कहा गया. पूर्वी सिंहभूम जिले के बोड़ाम थाना में विस्फोटक अधिनियम के तहत प्राथमिकी अभियुक्त मगंल सिंह के विरुद्ध इश्तेहार जारी किया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है