पटमदा.
पटमदा के माचा गांव के ग्रामीणों ने मशरूम उत्पादन केंद्र के संचालक पर प्रदूषण फैलाने का आरोप लगाया है. बुधवार को ग्राम प्रधान तिलक सिंह की अध्यक्षता में आयोजित बैठक के दौरान कई निर्णय लिये गये. ग्राम प्रधान तिलक सिंह ने कहा कि बिना ग्राम सभा की अनुमति के यहां मशरूम का प्लांट चलाया जा रहा है जो गैर कानूनी है. कहा कि प्लांट से प्रदूषण फैलने की वजह से लोग बीमार पड़ रहे हैं. बैठक में मुखिया प्रतिनिधि खांदु सिंह, उपमुखिया गोपाल गोराई, आदित्य माहली, अजीत दत्त, मुचीराम बाउरी समेत दर्जनों लोग मौजूद थे.महादेव फार्मिंग के संचालक राजू कुमार साव व अनंत कुमार सिंह ने बताया कि पिछले 3 महीने से यहां काम चल रहा है. यहां से मशरूम का उत्पादन शुरू हो गया है और बाजारों में भेजा जाने लगा है. ग्रामीणों के आरोपों के संबंध में कहा कि सरसों की खल्ली और भूसा के मिश्रण के वक्त दुर्गंध फैलने की शिकायत थी जिसे एक यंत्र लगाकर सुधार कर लिया गया है. उन्होंने कहा कि इससे गांव के दर्जनों लोगों को रोजगार मिल रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है