जादूगोड़ा.पोटका प्रखंड की भाटिन पंचायत के पूर्व मुखिया और प्रगतिशील किसान खेलाराम मुर्मू ने जैविक खेती से मिसाल कायम की है. उन्होंने बताया कि एक एकड़ जमीन में 6 क्विंटल आलू बोये, जिससे 200 क्विंटल आलू की पैदावार हुई. खेती से उन्हें अच्छा मुनाफा हुआ. साथ ही लोगों को रसायन मुक्त सब्जी भी मिली. श्री मुर्मू ने बताया कि वे पिछले 5 साल से जैविक खेती कर रहे हैं. इस बार पहली बार आलू की जैविक खेती की. उन्होंने कहा कि रासायनिक सब्जी खाने से लोग बीमार हो रहे हैं. जमीन की उपज शक्ति भी घट रही है. इसी कारण उन्होंने जैविक खेती का सपना देखा और उसे साकार किया.
लॉकडाउन से पहले दुबई भेजी भिंडी
खेलाराम ने बताया कि आलू के अलावा भिंडी, लौकी और टमाटर जैसी कई सब्जियों की भी खेती कर रहे हैं. लॉकडाउन से पहले उन्होंने भिंडी दुबई भेजी थी. अब फिर से सब्जी विदेश भेजने की तैयारी चल रही है. इसके लिए विदेश मंत्रालय से बातचीत हो रही है. खेती को और उन्नत बनाने के लिए दिल्ली से डॉक्टर सिद्धार्थ भी आये थे. उन्होंने खेतों का निरीक्षण किया. जल्द ही इस पर जागरूकता अभियान भी शुरू होगा.कई लोगों को मिला रोजगार
मुर्मू ने बताया कि आसपास के शहरों और गांवों में उनकी जैविक सब्जियों की अच्छी मांग है. आलू की गुणवत्ता भी बेहतरीन है. खेती से उन्हें अच्छा लाभ मिल रहा है. कई युवाओं को रोजगार भी मिला है. खेती से गांवों में बेरोजगारी कम हुई है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है