Train Accident | पोटका, संजय सरदार: झारखंड के टाटानगर-बदामपहाड़ रेल रूट पर चलती ट्रेन मे चढ़ने के दौरान पैर फिसलने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी. जबकि हादसे में उसका साथी घायल हो गया. जानकारी के अनुसार, पूर्वी सिंहभूम जिले के पोटका में मंगलवार को ट्रेन पर चढ़ते वक्त दर्दनाक हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गयी. यह घटना मंगलवार सुबह साढ़े पांच बजे की है.
बाइक मैकेनिक की मौत
घटना के संबंध में बताया गया कि मृतक हरहरगुट्टू के रहने वाले 52 वर्षीय बसंत विश्वकर्मा हैं, जो पेशे से बाइक मैकेनिक थे. मंगलवार सुबह बसंत अपने साथी संजय शर्मा के साथ गुरूमहिषानी टाटा-बदामपहाड़ मेमू-68129 से जाने वाले थे. वह अपनी बाइक गंगाडीह में रखकर ट्रेन पकड़ने के लिए रेलवे स्टेशन पहुंचे. लेकिन उनके आने तक ट्रेन खुल चुकी थी.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पैर फिसलने से हुआ हादसा

इसी बीच संजय शर्मा चलती ट्रेन में चढ़ गया. जबकि ट्रेन पर चढ़ने के बसंत विश्वकर्मा का पैर फिसल गया. वह ट्रेन के नीचे आ गया. इसके बाद बसंत काफी दूर तक ट्रेन के साथ घसीटता चला गया. इससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. बसंत को ट्रेन के नीचे घसीटाता देखकर उसका साथी संजय शर्मा भी ट्रेन से कूद गया.
इसे भी पढ़ें Aaj Ka Mausam: आज 17 जून को झारखंड के इन 9 जिलों में होगी झमाझम बारिश, आईएमडी से जारी हुआ येलो अलर्ट
रेलवे पुलिस के पास मृतक का शव
इस हादसे में संजय सिंह भी घायल हो गये. उन्हें हाथ सहित अन्य जगहों पर चोटें आयी हैं. घटना की जानकारी मिलने पर रेलवे पुलिस मौके पर पहुंची. बसंत के शव को ट्रेन के नीचे से निकाला गया. रेलवे पुलिस शव अपने साथ लेकर चली गयी. फिलहाल, पूरे मामले की जांच की जा रही है.
इसे भी पढ़ें
झारखंड में आज से मॉनसून का असर, रांची में छाये बादल, तेज हवा के साथ बारिश का अलर्ट