23.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चलती ट्रेन में चढ़ने के दौरान पैर फिसलने से बाइक मैकेनिक की मौत, एक घायल

Train Accident: झारखंड के पोटका में चलती ट्रेन में चढ़ रहे एक व्यक्ति की पैर फिसलने से मौत हो गयी. मृतक ट्रेन के साथ काफी दूर तक घसीटाता चला गया. मामले की सूचना मिलन पर पहुंची रेलवे पुलिस ने मृतक का शव अपने कब्जे में ले लिया है. मृतक का साथी भी हादसे में घायल है.

Train Accident | पोटका, संजय सरदार: झारखंड के टाटानगर-बदामपहाड़ रेल रूट पर चलती ट्रेन मे चढ़ने के दौरान पैर फिसलने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी. जबकि हादसे में उसका साथी घायल हो गया. जानकारी के अनुसार, पूर्वी सिंहभूम जिले के पोटका में मंगलवार को ट्रेन पर चढ़ते वक्त दर्दनाक हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गयी. यह घटना मंगलवार सुबह साढ़े पांच बजे की है.

बाइक मैकेनिक की मौत

घटना के संबंध में बताया गया कि मृतक हरहरगुट्टू के रहने वाले 52 वर्षीय बसंत विश्वकर्मा हैं, जो पेशे से बाइक मैकेनिक थे. मंगलवार सुबह बसंत अपने साथी संजय शर्मा के साथ गुरूमहिषानी टाटा-बदामपहाड़ मेमू-68129 से जाने वाले थे. वह अपनी बाइक गंगाडीह में रखकर ट्रेन पकड़ने के लिए रेलवे स्टेशन पहुंचे. लेकिन उनके आने तक ट्रेन खुल चुकी थी.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पैर फिसलने से हुआ हादसा

Injured Sanjay Singh
घायल संजय सिंह

इसी बीच संजय शर्मा चलती ट्रेन में चढ़ गया. जबकि ट्रेन पर चढ़ने के बसंत विश्वकर्मा का पैर फिसल गया. वह ट्रेन के नीचे आ गया. इसके बाद बसंत काफी दूर तक ट्रेन के साथ घसीटता चला गया. इससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. बसंत को ट्रेन के नीचे घसीटाता देखकर उसका साथी संजय शर्मा भी ट्रेन से कूद गया.

इसे भी पढ़ें Aaj Ka Mausam: आज 17 जून को झारखंड के इन 9 जिलों में होगी झमाझम बारिश, आईएमडी से जारी हुआ येलो अलर्ट

रेलवे पुलिस के पास मृतक का शव

इस हादसे में संजय सिंह भी घायल हो गये. उन्हें हाथ सहित अन्य जगहों पर चोटें आयी हैं. घटना की जानकारी मिलने पर रेलवे पुलिस मौके पर पहुंची. बसंत के शव को ट्रेन के नीचे से निकाला गया. रेलवे पुलिस शव अपने साथ लेकर चली गयी. फिलहाल, पूरे मामले की जांच की जा रही है.

इसे भी पढ़ें

झारखंड में आज से मॉनसून का असर, रांची में छाये बादल, तेज हवा के साथ बारिश का अलर्ट

LPG Price Today: आज 17 जून 2025 को आपके शहर में क्या है 14.2 किलो के एलपीजी सिलेंडर की कीमत, यहां देखें

Jharkhand Heavy Rain Alert: झारखंड में आंधी-तूफान के साथ भारी से बहुत भारी बारिश, 20 जून तक IMD की चेतावनी

Rupali Das
Rupali Das
नमस्कार! मैं रुपाली दास, एक समर्पित पत्रकार हूं. एक साल से अधिक समय से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर में कार्यरत हूं. यहां झारखंड राज्य से जुड़े महत्वपूर्ण सामाजिक, राजनीतिक और जन सरोकार के मुद्दों पर आधारित खबरें लिखती हूं. इससे पहले दूरदर्शन, हिंदुस्तान, द फॉलोअप सहित अन्य प्रतिष्ठित समाचार माध्यमों के साथ भी काम करने का अनुभव है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel