पोटका.पोटका विधानसभा क्षेत्र के धार्मिक और पर्यटन स्थलों के विकास को लेकर विधायक संजीव सरदार ने झारखंड सरकार के पर्यटन, कला-संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य मंत्री सुदेश कुमार सोनू से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने बाबा मुक्तेश्वरधाम, हरिणा तालाब और जादूगोड़ा स्थित रांकिनी मंदिर में सुविधाओं के विस्तार की मांग की.विधायक सरदार ने हरिणा तालाब के चारों ओर स्ट्रीट लाइट लगाने, तालाब के मध्य में फव्वारा और घाट पर एचडीपीसी फ्लोटिंग डेक की स्थापना का सुझाव दिया. साथ ही रांकिणी मंदिर परिसर और आसपास के क्षेत्र में भी स्ट्रीट लाइट लगाने की मांग की, जिससे श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधा और सुरक्षा मिल सके. उन्होंने कहा कि बाबा मुक्तेश्वरधाम झारखंड, बंगाल और ओडिशा के श्रद्धालुओं के लिए एक महत्वपूर्ण और पवित्र धार्मिक स्थल है, जहां सरहुल, दिशुवा, हरिणा मेला और सावन के महीने में भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं. लेकिन पर्याप्त रोशनी और आधुनिक सुविधाओं की कमी से उन्हें असुविधा होती है.वहीं, रांकिणी मंदिर और आसपास के इलाकों में हर साल दिसंबर-जनवरी में पिकनिक और धार्मिक आयोजन होते हैं, जो देर रात तक चलते हैं. रोशनी की कमी के कारण लोगों को परेशानी होती है, जिसे दूर करने के लिए विधायक ने स्थायी समाधान की मांग रखी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है