जादूगोड़ा.
जादूगोड़ा थाना क्षेत्र के बांकाई, कोतोपा और फॉरेस्ट ब्लॉक के सैकड़ों ग्रामीण सात दिनों से अंधेरे में रहने को मजबूर हैं. भारी आंधी-पानी कारण इलाके में कई विद्युत पोल धराशायी हो गये हैं. इससे इन तीनों गांवों में बिजली आपूर्ति पूरी तरह से ठप है. ग्रामीणों के अनुसार इसकी जानकारी कई बार बिजली विभाग और घाटशिला सब-डिवीजन के अधिकारियों को दी गई, अभी तक कोई पहल नहीं की गयी है. टूटे हुए पोल और बिखरे बिजली के तार सड़क किनारे और झाड़ियों में फैले हुए हैं, जो कभी भी हादसे का कारण बन सकता है.बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है
ग्रामीणों का कहना है कि बिजली नहीं रहने के कारण मोबाइल चार्ज तक नहीं हो पा रहा है. पानी की भारी किल्लत है. बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है. सबसे बड़ी चिंता सुरक्षा को लेकर है. खुले बिजली तार ग्रामीणों के लिए बड़ा खतरा बना हुआ है. लोगों का कहना है कि अगर शीघ्र बिजली बहाल नहीं हुई, तो वे विरोध प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे. स्थानीय लोगों ने उपायुक्त से भी इस मामले में हस्तक्षेप करने की अपील की है.
ग्रामीणों की मांगें :
क्षतिग्रस्त बिजली खंभों को अविलंब बदला जाये, बिखरे तारों को हटाया जाये, स्थायी समाधान के लिए बिजली आपूर्ति व्यवस्था को मजबूत किया जाये.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है