Prabhat Khabar Pratibha Samman: घाटशिला के होटल जेएन पैलेस में शनिवार को ”प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह- 2025’ का भव्य आयोजन किया गया. समारोह में घाटशिला अनुमंडल के विभिन्न स्कूलों से 10वीं व 12वीं के टॉपर बच्चों को सम्मानित किया गया. प्रभात खबर ने अपने सामाजिक दायित्व के तहत अनुमंडल के करीब 700 मेधावी छात्र-छात्राओं को मेडल व प्रमाण पत्र देकर हौसला बढ़ाया. सम्मान से उत्साहित विद्यार्थियों के चेहरे चमक उठे. उन्होंने कहा कि इस सम्मान ने हमें साहस दिया है. हम आगे उम्दा प्रदर्शन का संकल्प लेते हैं. ”प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह” का उद्घाटन अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया.

मौके पर मुख्य अतिथि स्कूली शिक्षा, साक्षरता एवं निबंधन मंत्री रामदास सोरेन, विशिष्ट अतिथि घाटशिला के कार्यपालक दंडाधिकारी अमन कुमार, घाटशिला कॉलेज के प्राचार्य डॉ पीके गुप्ता, प्रभात खबर के वरीय संपादक संजय मिश्र, यूनिट हेड पिनाकी गुप्ता और शिक्षाविद उपस्थित रहे. अतिथियों ने जैक, सीबीएसइ व आइसीएसइ बोर्ड से मैट्रिक व इंटर (कला, विज्ञान व वाणिज्य संकाय) परीक्षा में अनुमंडल का नाम रोशन करने वाले बच्चों को सम्मानित किया. समारोह स्थल विद्यार्थियों और अभिभावकों से खचाखच भरा था. विद्यार्थियों ने आगे और मेहनत करने का संकल्प लिया.

अतिथियों को दिये गये स्मृति चिह्न
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि स्कूली शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन, कार्यपालक दंडाधिकारी अमन कुमार, घाटशिला कॉलेज के प्राचार्य डॉ पीके गुप्ता, सोना देवी विश्वविद्यालय के मनोविज्ञान विभागाध्यक्ष नीलमणि कुमार, मां रंकिनी आइटीआइ घाटशिला के प्राचार्य प्रवीण माझी, न्यू विस्डम स्कूल के प्रतिनिधि, ऊषा कॉलेज ऑफ नर्सिंग के चिंटू कुमार, बंसल क्लासेज के सूर्या मैम, चंदन जायसवाल, इकफाई यूनिवर्सिटी के रवि राय, श्रीनाथ यूनिवर्सिटी के गौरव मिश्रा, स्वामी विवेकानंद गुरुकुलम के प्राचार्य सुभाष रंजन दास समेत अन्य अतिथियों को स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया गया.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
अतिथियों ने दिये सफलता के मंत्र
- अपने अंदर की कमियों को सूचीबद्ध कर एक-एक कमी को दूर करने का प्रयास करें
- कोई भी सफलता पूर्णकालीन नहीं, किसी न किसी रूप में जीवन भर मेहनत करनी पड़ती है
- हमेशा लगन के साथ परिश्रम करें, निश्चित रूप से परिणाम सकारात्मक मिलेगा
- मोबाइल फोन का सदुपयोग करें, वीडियो रील बनाने में समय की बर्बादी न करें

बेहतर शिक्षा के साथ रोजगार पर फोकस कर रही सरकार : रामदास
मुख्य अतिथि मंत्री रामदास सोरेन ने कहा कि ऐसे आयोजन से मेधावी छात्र-छात्राओं को आगे और बेहतर करने की प्रेरणा मिलती है. सरकार ने निर्देश दिया है कि राज्य स्तर पर भी ऐसे प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किये जाएं. इससे विद्यार्थियों का मनोबल बढ़ेगा. उन्हें अपनी क्षमताओं का बेहतर प्रदर्शन का मौका मिलेगा. उन्होंने प्रभात खबर की पहल को धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि हमारी प्राथमिकता है कि झारखंड के युवाओं को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, रोजगार और सामाजिक सम्मान मिले. सरकार का प्रयास है कि राज्य में ऐसी व्यवस्था विकसित हो, जिससे छात्रों को दूसरे राज्यों की ओर न जाना पड़े. इसी दिशा में हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड के सहयोग से प्रशिक्षण व रोजगार के अवसर उपलब्ध कराये जा रहे हैं. चयनित युवाओं को दो वर्ष का प्रशिक्षण और बाद में नौकरी का अवसर दिया जा रहा है. यही बच्चे आगे जाकर झारखंड का नाम रोशन करेंगे.

‘घर-घर में सकारात्मक सोच पहुंचा रहा प्रभात खबर’
मंत्री ने प्रभात खबर की सराहना की. उन्होंने कहा कि प्रभात खबर गांव-गांव तक फैला है. सुबह की शुरुआत प्रभात खबर से होती है. इसके माध्यम से शिक्षा व समाज से जुड़ी सकारात्मक सोच घर-घर तक पहुंच रही है. प्रभात खबर की पहल झारखंड के लिए उदाहरण बनेगा.

सफलता का रास्ता धैर्य, मेहनत व अनुशासन से गुजरता है : अमन कुमार
विशिष्ट अतिथि घाटशिला के कार्यपालक दंडाधिकारी अमन कुमार ने समारोह की सराहना की. उन्होंने कहा कि जब आप किसी प्रतियोगिता में बैठते हैं, तो सीटों की संख्या देखकर घबराते हैं. हालांकि, असली प्रतियोगिता आपके खुद से है. घबराने की जरूरत नहीं है. आत्ममंथन की जरूरत है. आपकी रुचि जिस विषय में हो, उसी में पढ़ाई करें. नंबर कम आये तो निराश न हों. लिखने की आदत डालें और अपनी अभिव्यक्ति को निखारें. घाटशिला अनुमंडल के स्कूलों के बच्चे आज मंच पर सम्मानित हो रहे हैं. यह बहुत बड़ी बात है. याद रखें कभी भी ओवर कॉन्फिडेंट न हों. परिस्थितियों से घबरायें नहीं. सफलता का रास्ता धैर्य, मेहनत और अनुशासन से होकर जाता है. सोशल मीडिया से दूरी बनायें. स्मार्टफोन का उपयोग केवल पढ़ाई के लिए करें. अपने जीवन की दिशा खुद तय करें. पूरी ईमानदारी से आगे बढ़ें. यही असली सफलता है. विद्यार्थी सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ें. हमेशा लगन के साथ परिश्रम करें. निश्चित रूप से परिणाम सकारात्मक रहेगा. बच्चों से कहा कि आप देश के भविष्य हैं. देश के लिए आगे जाकर कार्य करना है.

आपकी मेहनत व सफलता ही समाज व राज्य का भविष्य तय करेगी : डॉ पीके गुप्ता
घाटशिला कॉलेज के प्राचार्य डॉ पीके गुप्ता ने प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह की सराहना की. उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों से छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहन मिलता है. उनका आत्मविश्वास बढ़ता है. उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं होता है. निरंतर मेहनत, लगन और अनुशासन ही सफलता की कुंजी है. डॉ गुप्ता ने कहा कि बहुत गर्व की बात है कि हमारे क्षेत्र के विद्यार्थियों को उनकी उपलब्धियों के लिए मंच पर सम्मानित किया जा रहा है. उन्होंने छात्रों से आग्रह किया कि इसी तरह मेहनत करते रहें और अपना लक्ष्य हासिल करने के लिए लगातार प्रयासरत रहें. आपकी मेहनत और सफलता ही समाज और राज्य का भविष्य तय करेगी.

झारखंड में 90 हजार प्रतिभाओं को सम्मानित करता है प्रभात खबर : संजय मिश्रा
समारोह में प्रभात खबर के वरीय संपादक संजय मिश्र ने छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि आज की बच्चियां खासकर हर क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रही हैं. यह हमारे (प्रभात खबर) लिए गर्व की बात है कि झारखंड के विभिन्न जिलों के लगभग 90 हजार छात्र-छात्राओं को हम सम्मानित करते हैं. गांव-गांव से निकलीं ये प्रतिभाएं हमारे समाज की उम्मीद हैं.

पहले की तुलना में आज के बच्चे अधिक आत्मविश्वासी, स्पष्ट वक्ता और लक्ष्य के प्रति जागरूक हैं. प्रभात खबर की हमेशा से कोशिश रही है कि ऐसी प्रतिभाओं को सम्मान देकर न सिर्फ प्रोत्साहित किया जाये, बल्कि एक पहचान और मंच दिया जाये. श्री मिश्रा ने कहा कि सम्मान समारोह केवल आयोजन नहीं, बल्कि शिक्षा के क्षेत्र में एक सामाजिक आंदोलन है. इसमें प्रभात खबर की भूमिका सराहनीय और प्रेरणादायक है. विद्यार्थी अपनी रुचि के अनुसार पढ़ाई करें. एक लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढ़ें. बच्चों से राष्ट्र के निर्माण में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील की.

समारोह में ये लोग भी हुए शामिल
समारोह में विधायक प्रतिनिधि जगदीश भकत, कान्हू सामंत, दुर्गा चरण मुर्मू, वकील हेंब्रम, अर्जुन हांसदा, सुशीला टुडू, छायारानी साव, पार्वती मुर्मू, बाबूलाल मुर्मू, सुजय सिंह, संत नंद लाल के प्रबंधक डॉ प्रसन्नजीत कर्मकार, प्रो. इंदल पासवान, जेएन पैलेस के आनंद अग्रवाल, थाना प्रभारी मधुसूदन डे समेत विद्यार्थी उनके अभिभावक और स्कूलों के शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें
Ranchi News: रांची-मुरी मार्ग पर यात्रियों से भरी सवारी गाड़ी पलटी, एक दर्जन घायल
Monsoon Rain in Jharkhand: झारखंड में झूम के बरसा मानसून, 229.1 मिमी हुई वर्षा, सामान्य से 126% अधिक
बिरहोर जनजाति की पहली ग्रेजुएट बिटिया बनी रश्मि, जानें कैसे खींचा देश का ध्यान
International Yoga Day: भाजपा ने मंडल स्तर पर मनाया योग दिवस, देखें PHOTOs
मिलिए, बसंती ऑटो वाली से, मुंबई की बाला रांची की सड़क पर भरती है फर्राटा