22.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

East Singhbhum News : अच्छी बारिश और निरोग काया की प्रार्थना हुई

चाकुलिया के खोड़ीपहाड़ी पहाड़ पूजा में 12 मौजा के लोग पहुंचे

चाकुलिया. चाकुलिया प्रखंड की जुगीतोपा पंचायत की प्रसिद्ध खोड़ीपहाड़ी पहाड़ पूजा शनिवार को हुई. सबसे पहले पुजारी मिहिर सरदार ने पूजा की. उनके सहयोगी त्रिलोचन सरदार, मानिक महतो, खोकन सरदार व पूर्ण सरदार रहे. परंपरा के मुताबिक, पहाड़ी देवता को प्रसन्न करने के लिए मुर्गे व बकरे की बलि दी गयी. 12 मौजा के ग्राम प्रधानों ने पूजा की. इसके बाद आम लोगों की पूजा हुई. श्रद्धालुओं ने पहाड़ी देवता से अच्छी बारिश व निरोगी काया की प्रार्थना की.

दंडवत पहाड़ पर पहुंची महिला, पूजा की:

खोड़ीपहाड़ी संस्कृति रक्षा समिति ने पूजा के सफल संचालन में मुख्य भूमिका निभायी. पूजा में 12 मौजा के लोग शामिल हुए. इनमें सोनाहारा, सालुआडीह, रेंगड़पाहाड़ी, लुआग्राम, आमलागुड़ा, भालूकापाहाड़ी, मालकुंडी, सीजबेडिया, हतियाशोली, कालिदासपुर, बड़शोल व कदमाशोली के लोग शामिल थे. मन्नत पूरी होने पर एक महिला दंडवत करते हुए पहाड़ तक पहुंची और पूजा की.

खोड़ीपहाड़ी को पर्यटन स्थल बना रहे हैं : समीर मोहंती

विधायक समीर मोहंती अपने समर्थकों के साथ पूजा में शामिल हुए. उन्होंने क्षेत्र के सुख, शांति व समृद्धि की कामना की. उन्होंने कहा कि पहाड़ पूजा लोगों की आस्था और जनभावना का प्रतीक है. इसके आयोजन में आजीवन हर संभव सहयोग करते रहेंगे. खोड़ीपहाड़ी को विशेष पहचान दिलाने के उद्देश्य से पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने का काम किया गया है. खोड़ीपहाड़ी का ऐसा सौंदर्यीकरण होगा कि राज्य के कोने-कोने से लोग यहां पूजा करने और घूमने के लिए पहुंचेंगे. मौके पर धनंजय करुणामय, गोपन परिहारी, रूपचांद हांसदा, अर्जुन गोप, असित करुणामय, श्यामल महतो, सुनील वरण घोष, हरिश्चंद्र माहली, हरेन माहली, अमर हांसदा, बैद्यनाथ माहली, रवीन्द्र माहली, पूर्णचंद्र हांसदा, रूद्र प्रताप महतो, हरिपद मंडल, खगेश्वर माहली, शशांक महतो, तपन टुडू, मानिक हेंब्रम, बुद्धेश्वर माहली, राजेश्वर महतो, कृष्णपद माहली, संजय राणा आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel