पोटका.झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ पोटका इकाई की ओर से रविवार को सेवानिवृत्त शिक्षकों का सम्मान सह मिलन समारोह पोटका संघ के भवन में आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम की अध्यक्षता अनुपम मंडल ने की. मुख्य अतिथि विधायक संजीव सरदार व विशिष्ट अतिथि महासचिव निखिल मंडल उपस्थित थे.
यहां विधायक श्री सरदार ने कहा कि समाज, राज्य व देश निर्माण में शिक्षकों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है. शिक्षक बच्चों के द्वितीय गुरु कहे जाते हैं. शिक्षकों से अपील है कि वे बच्चों को उत्कृष्ट शिक्षा के साथ-साथ उच्च संस्कार व देश सेवा की भावना जगायें. उन्होंने सभी सेवानिवृत्त शिक्षकों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की और कहा वे अब एक स्कूल नहीं, बल्कि समाज में घूमघूम कर शिक्षा के प्रति जागरूक करें, समाज को आगे ले जाने में साथ दें.2024 में सेवानिवृत हुए 31 शिक्षक सम्मानित
इधर, पोटका प्रखंड से 2024 में सेवानिवृत्त होनेवाले 31 सरकारी शिक्षक एवं सहायक प्राध्यापक सेवानिवृत हुए, जिन्हें झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ की ओर से माला पहनाकर, शॉल ओढ़ाकर व मोमेंटो भेंटकर सम्मानित किया गया. जिसमें मुख्य रूप से शिक्षक धनंजय भकत, उपनंद भकत, श्यामलेंदु कुमार, भागीरथी माझी, जयराम माझी, प्रदीप कुमार षाडंगी, दिनेश, श्यामल कुमार मंडल, धनु माझी, प्रकाश चंद्र प्रधान, रामकृष्ण सरदार, सुकुमार गोप, राजेंद्र कुमार, गणेश महतो, मेघनाथ सोरेन, कंचन झा, धनपति रावत आदि शामिल हैं.कार्यक्रम में ये थे मौजूद
रुद्र प्रताप सीट, दशरथ सरदार, राजेंद्र कुमार कर्ण, मणिंन्द्र नाथ पाल, अरुण सिंह, टिपरू तिउ, जितराई किस्कू, सुनील मुर्मू, जितेन्द्र गोप, सुधीर मुर्मू, निर्मल धल, उज्ज्वल भट्टाचार्य, कुसुम बोस, अल्पना मंडल, शिउली दास, देवाशीष मजूमदार, अमरेन्द्र मुंडा, उतम सरदार, पियुष पालित, रासबिहारी सरदार आदि.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है