जादूगोड़ा.
यूसिल प्रबंधन के खिलाफ एक और जनसंघर्ष की घोषणा की गयी है. यह निर्णय पूर्व जिला परिषद सदस्य एवं संयुक्त विस्थापित बेरोजगार संघ तथा ठेका मजदूर कमेटी जादूगोड़ा के अध्यक्ष बाघराय मार्डी ने लिया है. उन्होंने कहा कि यूसिल प्रबंधन द्वारा विस्थापित, प्रभावित ग्रामीणों, मजदूरों और ठेका कर्मियों का हक छीनने का काम किया जा रहा है. यूसिल प्रबंधन को कई बार पत्र के माध्यम से द्विपक्षीय एवं त्रिपक्षीय वार्ता के जरिए जन समस्याओं से अवगत कराया गया, परंतु प्रबंधन का रवैया लगातार हठधर्मी, अड़ियल और जनविरोधी बना हुआ है.प्रतिनिधिमंडल पूर्व जिला परिषद सदस्य बाघराय मार्डी के नेतृत्व में प्रबंधन से मिलने गया था
उनका आरोप है कि वर्षों से विस्थापित परिवारों को उनके हक से वंचित रखा गया है. 23 जून को एक बार फिर जनप्रतिनिधियों और ग्राम प्रधानों का प्रतिनिधिमंडल पूर्व जिला परिषद सदस्य बाघराय मार्डी के नेतृत्व में प्रबंधन से मिलने गया था, पर प्रबंधन ने उनकी मांगों को मानने से स्पष्ट इनकार कर दिया. श्री मार्डी ने ऐलान किया कि अब समय आ गया है कि “और एक हूल ” की शुरुआत हो. यह आंदोलन 30 जून से प्रारंभ होगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है