गालूडीह. घाटशिला प्रखंड की बनकाटी पंचायत स्थित जोजोगोड़ा गांव में बुधवार को पारसी सिन चांदो गुरु गोमके महाल माड़वा की ओर से हिताल प्रार्थना महा सभा (सत्र 2024-25) का वार्षिक सम्मेलन आयोजित हुआ. इसमें झारखंड, बंगाल और ओडिशा के विभिन्न जगहों से कई प्रतिनिधि शामिल हुए. संस्था के अध्यक्ष जवाहर सोरेन ने कहा कि आदिवासी समाज को जागरूक करने के लिए पहल की जा रही है. ओल गुरु पंडित रघुनाथ मुर्मू की लिखित धर्म पुथी हिताल पाठ के माध्यम से हर रविवार को राज्य के विभिन्न ब्रांच में प्रार्थनासभा होती है. एक जून को वृहत रूप से हिताल महासभा का आयोजन होगा. संस्था का हेड ऑफिस घाटशिला के जोजोगोड़ा में स्थित है.
मौके पर विधायक प्रतिनिधि जगदीश भकत, प्रखंड अध्यक्ष दुर्गा चरण मुर्मू, पूर्व प्रखंड अध्यक्ष वकील हेंब्रम, सुशील मार्डी, विकास मजुमदार, विमल मार्डी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है