चाकुलिया.
चाकुलिया में एमएस वोल्टॉस रेल प्राइवेट लिमिटेड कंपनी वंदे भारत ट्रेन के डिब्बे और पहिया बनाने का कारखाना स्थापित करेगी. यह ईस्ट जोन मैनुफैक्चरिंग की पहली कंपनी होगी, जो भारतीय रेल की महत्वाकांक्षी योजना वंदे भारत ट्रेन के डिब्बे बनाने का कार्य करेगी. इसे लेकर कंपनी के प्रोजेक्ट डायरेक्टर व सलाहकार विष्णु गर्ग ने जमशेदपुर में विधायक समीर कुमार मोहंती से मुलाकात की. इस प्रोजेक्ट से संबंधित विस्तृत चर्चा की. बताया गया कि वोल्टॉस रेल प्राइवेट लिमिटेड चाकुलिया में लगभग 4000 करोड़ रुपये की लागत से अपनी फैक्ट्री जल्द स्थापित करगी. इसमें प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से 4000 लोगों को रोजगार मिलेगा. वर्तमान में कंपनी लगभग 300 एकड़ जमीन ले चुकी है, जबकि कंपनी के अधिष्ठापन के बाद सेकेंड फेज में अतिरिक्त 400 एकड़ जमीन लेने का प्रयास है. कुल 700 एकड़ भूभाग पर फैक्ट्री स्थापित होगी. इस सिलसिले में राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में कंपनी के साथ अगले माह एमओयू की प्रक्रिया पूरी की जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है