धालभूमगढ़.
पूर्वी सिंहभूम जिले के उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी सोमवार को धालभूमगढ़ प्रखंड की रावताड़ा पंचायत स्थित बाबइदा गांव पहुंचे. उन्होंने गांव में बुनियादी सुविधाएं, सरकारी योजनाओं की पहुंच व क्रियान्वयन की जमीनी हकीकत देखी. खड़िया जनजाति बहुल गांव में ग्रामीणों से सीधा संवाद कर उनकी समस्याओं व आवश्यकताओं की जानकारी ली. इसके पूर्व सखी मंडल की महिलाओं ने पारंपरिक ढंग से पत्तों से बना मुकुट व तिलक लगाकर उपायुक्त का स्वागत किया. ग्रामीणों ने पगड़ी बांधकर उनका स्वागत किया. उपायुक्त ने जमीन पर बिछी दरी पर बैठकर संवाद किया. उपायुक्त ने ग्रामीणों की समस्याओं पर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिये. ग्रामीण क्षेत्रों में योजनाओं की अधिकतम पहुंच सुनिश्चित करें, ताकि अंतिम पंक्ति में खड़ा व्यक्ति भी लाभान्वित हो सके.बाबइदा प्रावि में पहुंचे डीसी, साफ-सफाई रखने का निर्देश
उपायुक्त ने प्राथमिक विद्यालय बाबइदा में कक्षा संचालन, नामांकन, विद्यार्थियों व शिक्षकों की उपस्थिति, मध्याह्न भोजन वितरण व शिक्षण सामग्री की उपलब्धता की जानकारी ली. इस दौरान उपायुक्त स्वयं शिक्षक के रूप में छात्रों से पठन-पाठन के संबंध में जानकारी ली. नवनिर्मित विद्यालय भवन में विद्युत कनेक्शन नहीं देख दो दिनों में विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. परिसर की साफ-सफाई व शौचालय की नियमित उपयोगिता सुनिश्चित करने का निर्देश प्रधानाध्यापक को दिये.
आंगनबाड़ी भवन के लिए जमीन चिह्नित करने का निर्देश
डीसी ने बाबइदा में अस्थायी रूप से संचालित आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया. बच्चों को मिल रहा पोषणयुक्त आहार, टीकाकरण की स्थिति व शिक्षा पूर्व गतिविधियों की जानकारी ली. अंचलाधिकारी को निर्देश दिया कि स्थायी भवन निर्माण के लिए उपयुक्त भूमि की शीघ्र पहचान कर रिपोर्ट समर्पित करें. पोषण ट्रैकिंग, बच्चों की नियमित उपस्थिति व सहायिका-सेविका के कार्यों की समीक्षा की.आवश्यक दवाओं का पर्याप्त स्टॉक रखने का निर्देश
उपायुक्त ने आयुष्मान आरोग्य मंदिर का निरीक्षण किया. दवाओं की उपलब्धता, चिकित्सा कर्मी की उपस्थिति, स्वास्थ्य परीक्षण की व्यवस्था, रजिस्टर संधारण व लाभुकों की संख्या की जानकारी ली. उन्होंने चिकित्सा प्रभारी डॉ गोपीनाथ माहली को निर्देश दिया कि आवश्यक दवाओं का स्टॉक नियमित रूप से अपडेट रहें. स्वास्थ्य सेवाओं में कोई बाधा न आये. इस मौके पर एसडीओ सुनील चंद्र, बीडीओ, सीओ, एमओआईसी, प्रमुख, मुखिया समेत पशुपालन पदाधिकारी डॉ प्रतिमा कुमारी, सीडीपीओ माया रानी, प्रेम कुमार, लक्ष्मीकांत घोष, आलोक कुमार गुप्ता, अभियंता राजीव माझी, कानुराम हेंब्रम समेत प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है