चाकुलिया. चाकुलिया थाना के पुराना कस्तूरबा स्कूल में दिव्यांग जितेंद्र सिंह पर भुजाली से हमला करने का मामला प्रकाश में आया है. लहूलुहान हालत में जितेंद्र सिंह चाकुलिया थाना पहुंचा और मामले की शिकायत की. जितेंद्र ने बताया कि वह अपनी गाय चराने के लिए पुराना कस्तूरबा स्कूल के पास गये थे. वहां पर शांतनु रुहिदास और मिथुन रुहिदास आम पेड़ की डाली काट रहे थे. मैंने जब डाली काटने से मना किया, तो गुस्से में आकर दोनों ने भुजाली से उसे पर वार कर दिया. भुजाली से उसके सिर और हाथ पर हमला किया गया. वह गंभीर रूप से जख्मी होकर बेहोश हो गया. घटना के बाद दोनों आरोपी मौके से फरार हो गये. जीतेंद्र ने बताया कि घटना रविवार सुबह लगभग 11 बजे की है. तीन घंटे बाद उसे होश आया, तब वह किसी तरह घर पहुंचा. परिजनों को मामले की जानकारी दी. इसके बाद जितेंद्र को लेकर उसकी पत्नी चाकुलिया थाना पहुंची. चाकुलिया पुलिस ने उसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा. इलाज के उपरांत उसे घर भेज दिया गया. शाम को चाकुलिया पुलिस ने मामले की छानबीन करने की बात कही. जितेंद्र सिंह का एक पैर कुछ साल पहले ट्रेन की चपेट में आने से कट गया था. जानकारी मिली है कि आरोपी के परिजनों ने भी देर शाम चाकुलिया थाना पहुंचकर जितेंद्र सिंह के खिलाफ शिकायत की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है