घाटशिला. घाटशिला रेंज के काशिदा सुरक्षित वन क्षेत्र में अवैध रूप से झोपड़ी बनाकर रह रहे लोगों को हटाने के दिशा में वन विभाग ने मंगलवार की शाम से कार्रवाई शुरू की है. रेंजर विमद कुमार ने बताया कि घाटशिला रेंज में अतिक्रमण हटाने की प्रक्रिया चल रही है. काशिदा सुरक्षित वन क्षेत्र में कुछ लोगों ने अवैध रूप से झोपड़ी बना ली है. उन्हें हटाने के लिए पहल की गयी है. घाटशिला रेंज अंतर्गत अन्य स्थानों से अवैध कब्जा हटाने की दिशा में कार्रवाई होगी. रेंजर ने बताया कि काशिदा में करीब आधा दर्जन लोगों ने अवैध रूप से घर बना लिया है. वन भूमि को खाली कराने के दौरान आसपास के ग्रामीणों, विशेषकर महिलाओं और पुरुषों ने विरोध जताया. जिला परिषद सदस्य देवयानी मुर्मू पहुंचीं. वन विभाग के अधिकारियों से बातचीत की. उन्होंने कहा कि वन भूमि पर बसे लोगों को मोहलत दी जानी चाहिए. जिला परिषद सदस्य ने बताया कि वन विभाग ने अतिक्रमणकारियों को एक सप्ताह की मोहलत दी है. इस संबंध में वे वन विभाग के उच्च अधिकारियों से बातचीत करेंगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है