22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

East Singhbhum News : धालभूमगढ़ में कच्चा निर्माण कर दुकान बनाने वालों को मोहलत, 24 घंटे में अतिक्रमण हटाएं, वरना चलेगा बुलडोजर : सीओ

स्टेशन रोड पर अतिक्रमण से सड़क संकरी, प्रशासन ने दी अंतिम चेतावनी, रामनवमी और ईद से पहले धालभूमगढ़ में चला अतिक्रमण हटाओ अभियान

धालभूमगढ़. रामनवमी एवं ईद को देखते हुए धालभूमगढ़ पुलिस प्रशासन ने सोमवार को अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया. इस दौरान एनएच-18 के अंडरपास से लेकर रेलवे स्टेशन चौक तक दुकानदारों को सड़क से अतिक्रमण हटाने की चेतावनी दी. सीओ समीर कच्छप एवं थाना प्रभारी मो अमीर हमजा ने अतिक्रमणकारियों को चेतावनी दी कि 24 घंटे में अतिक्रमण हटा लें अन्यथा बुलडोजर से हटा जायेगा. जो छोटे दुकानदार स्थायी रूप से कच्चा निर्माण कर सड़क किनारे बैठे हैं उन्हें एक सप्ताह का समय दिया गया. विदित हो कि पिछले दिनों शांति समिति की बैठक में भी अतिक्रमण का मुद्दा जोर-शोर से उठाया गया था. अनुमंडल अधिकारी ने बीते दिनों चाकुलिया में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया था. इस दौरान सभी प्रखंडों को भी निर्देश दिया गया था. अंडरपास के नीचे स्थाई रूप से सब्जी की दुकानें लगायी जाती हैं, यहां दिन भर ग्राहकों की गाड़ियां खड़ी रहने से बड़े वाहनों को पार होने में दिक्कत होती है. सर्विस रोड के किनारे बने फुटपाथ पर भी अतिक्रमण कर लिया गया है. स्टेशन रोड में अधिकांश दुकानों के बाहर सामान रखकर अतिक्रमण किया गया है. अंचल अधिकारी ने बताया कि स्टेशन रोड लगभग 35 से 40 फुट चौड़ी है लेकिन अतिक्रमण के कारण सिकुड़ कर 12 फुट रह गयी है. उन्होंने सभी दुकानदारों को स्पष्ट रूप से चेतावनी दी कि अतिक्रमण हटा लें अन्यथा बुलडोजर लाना पड़ेगा.

नरसिंहगढ़ में भी चलेगा अतिक्रमण हटाओ अभियान

सबसे बुरा हाल नरसिंहगढ़ चौक बाजार का है. यहां एंबुलेंस पार होना भी मुश्किल हो जाता है. चौक बाजार में दुकानों के आगे सामान रखकर सड़क को अतिक्रमण कर दिया गया है. इस कारण वाहनों के आवागमन में काफी परेशानी होती है. सीओ ने कहा कि नरसिंहगढ़ में भी अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जाएगा. इस मौके पर अंचल निरीक्षक आलोक गुप्ता, राजस्व कर्मचारी प्रेम कुमार, एसआई धीरज मिश्रा, एएसआई फिलिप कुजूर आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel