घाटशिला. झारोटेफ पूर्वी सिंहभूम जिला इकाई ने जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में रविवार को घाटशिला के विधायक सह प्रदेश के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन से मिलकर मांग पत्र सौंपा. उनसे मांगों के समर्थन में एक पत्र सरकार को सौंपने का आग्रह किया. रामदास सोरेन कहा कि वे स्वयं समर्थन पत्र मुख्यमंत्री को सौपेंगे. उनकी मांगों में शिक्षक संवर्ग को एमएसीपी का लाभ देने, सेवानिवृति की उम्र 62 वर्ष करने और केंद्रीय कर्मियों की तरह राज्य कर्मियों को शिशु शिक्षण भत्ता का लाभ देना शामिल है. ज्ञात हो कि झारोटेफ प्रांतीय कमेटी के निर्देश पर तीसरे चरण के आंदोलन, जन समर्थन रैली के तहत राज्य में सत्तारूढ़ दल के विधायकों को मांग पत्र सौंपने का अभियान चलाया जा रहा है. मौके पर जिलाध्यक्ष पंचानन महतो, जिला सचिव उत्पल चक्रवर्ती, जिला कोषाध्यक्ष कार्तिक चंद गोप, जिला मीडिया प्रभारी साजिद अहमद, महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष अनिता महतो, उपाध्यक्ष अरुन्ति कुमारी, जिला उपाध्यक्ष देवाशीष दे, पटमदा प्रखंड अध्यक्ष प्रबोध कुमार महतो, धालभूमगढ़ प्रखंड अध्यक्ष अंबिका दास, मुसाबनी प्रखंड अध्यक्ष प्रदीप कुमार महतो, मुसाबनी प्रखंड सचिव तपन कुमार चंद्रा, संजय दास आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है