28.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

East Singhbhum News : डीएलएड प्रशिक्षण शुरू व शिक्षकों की सेवानिवृत्ति उम्र 62 वर्ष हो

बहरागोड़ा के विधायक समीर मोहंती ने विस में उठाया मुद्दा

चाकुलिया. झारखंड विधानसभा के बजट सत्र में अल्प सूचित प्रश्न काल के दौरान मंगलवार को बहरागोड़ा के विधायक समीर मोहंती ने सरकारी संस्थाओं द्वारा डीएलएड प्रशिक्षण बंद करने का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि निजी संस्थानों में डीएलएड संचालित है, तो सरकारी उपक्रमों में बंद क्यों कर दिया गया. उन्होंने विभागीय मंत्री रामदास सोरेन से आग्रह किया कि ग्रामीण क्षेत्रों में गरीब शिक्षित बेरोजगार युवाओं के हित को देखते हुए अविलंब सरकारी उपक्रमों में डीएलएड की पढ़ाई चालू किया जाये. विधायक ने पारा शिक्षकों के सेवानिवृत्त की आयु 60 वर्ष से बढ़ाकर 62 वर्ष करने की मांग उठायी. उन्होंने कहा कि 2025 में भारी संख्या में पारा शिक्षक सेवानिवृत्त होने वाले है. ऐसे में विद्यालयों में पठन-पाठन प्रभावित होने की संभावना है. अल्प वेतनमान में काम करने वाले पारा शिक्षकों को सेवानिवृत्ति की उम्रसीमा 62 वर्ष हो से आर्थिक सहूलियत मिलेगी.

बहरागोड़ा विस में 108 एंबुलेंस की कमी का मुद्दा गूंजा

शून्यकाल के दौरान विधायक समीर मोहंती ने 108 एम्बुलेंस सेवा की बदतर स्थिति को सुधारने की मांग रखी. सड़क दुर्घटना जैसी आपात स्थिति में कॉल करने से एंबुलेंस उपलब्ध नहीं रहती है. उच्च चिकित्सा के लिए रेफर मरीजों को एम्बुलेंस के लिए घंटों इंतजार करना पड़ता है. विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत बहरागोड़ा, चाकुलिया व गुड़ाबांदा प्रखंड के लिए सिर्फ तीन 108 एम्बुलेंस कार्यरत हैं. यह जन-घनत्व के अनुपात में काफी कम है. विधायक ने मांग रखी कि बहरागोड़ा विधानसभा क्षेत्र में 108 एम्बुलेंस सेवा को सुदृढ़ किया जाये, ताकि लोगों को समय पर उचित इलाज का लाभ मिल सके.

चाकुलिया नगर पंचायत चुनाव को लेकर वोटर लिस्ट विखंडीकरण जारी

चाकुलिया. राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश पर चाकुलिया नगर पंचायत चुनाव के लिए वोटर लिस्ट का विखंडीकरण कार्य अंतिम चरण में है. बीएलओ वार्ड वार वोटर लिस्ट का विखंडीकरण कार्य कर रहे हैं. उक्त कार्य 7 मार्च तक समाप्त करना है. वोटर लिस्ट का अंतिम प्रकाशन 13 मार्च को कर दिया जायेगा. इसके उपरांत 13 मार्च से 20 मार्च तक प्रकाशित वोटर लिस्ट में दावा-आपत्ति ली जायेगी. निर्वाचन आयोग से उपलब्ध सूची के अनुसार, चाकुलिया नगर पंचायत में वोटरों की संख्या 12 हजार 312 है. पिछड़ा आरक्षण सर्वे के आधार पर यह सूची जारी हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel