घाटशिला. घाटशिला प्रखंड की बड़ाजुड़ी पंचायत स्थित मुढ़ाकाटी गांव में मुख्य सड़क से खरिकाशोल तक संपर्क पथ की हालत बेहद खराब है. वाहनों की आवाजाही से धूल उड़ने लगती है. ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है. धूल के कारण आसपास के लोग बीमार पड़ने लगे हैं. उन्हें सांस लेने में कठिनाई होने लगती है. उक्त सड़क से लोग मोटरसाइकिल से लेकर चार चक्का वाहन लेकर गुजरने से कतराते हैं. ग्रामीणों ने इस मुद्दे को कई बार स्थानीय जनप्रतिनिधियों के समक्ष उठाया. सड़क की मरम्मत की मांग की. इस दिशा में अब तक ठोस कदम नहीं उठाया गया है.
ग्रामीणों के बार-बार आग्रह पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने संबंधित विभागीय पदाधिकारियों से सड़क का सर्वे कराया था. इसके बावजूद स्थिति जस की तस है.मंत्री के निर्देश पर सर्वे हुआ, लेकिन निर्माण शुरू नहीं
मुखिया प्रतिनिधि मोनो सामंद ने बताया कि गांव के लोगों ने झारखंड सरकार के मंत्री रामदास सोरेन को समस्या से अवगत कराया था. मंत्री के निर्देश पर विभाग ने सर्वे कार्य कराया, परंतु सड़क निर्माण अब तक शुरू नहीं हो पाया है. ग्रामीणों की मांग है कि इस सड़क की मरम्मत शीघ्र करायी जाये, ताकि रोजमर्रा के आवागमन में राहत मिल सके.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है