घाटशिला. घाटशिला प्रखंड की गोपालपुर पंचायत में दुर्गा मंडप जाने वाली मुख्य सड़क जर्जर है. बरसात के समय यह रास्ता तालाब का रूप ले लेता है. इससे स्थानीय लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है. लोगों ने बताया कि वर्ष 2004 में इस सड़क की कालीकरण और मरम्मत हुई थी. 20 वर्षों के बाद एक बार भी इस सड़क पर ध्यान नहीं दिया गया. यह सड़क स्वर्णरेखा नर्सिंग होम, सिंह नर्सिंग होम और विभिन्न स्कूल तक पहुंचने का मुख्य मार्ग है, जिससे रोजाना बड़ी संख्या में लोग गुजरते हैं. जनप्रतिनिधि इस सड़क की स्थिति पर ध्यान नहीं देते हैं. मौके पर गोपालपुर पंसस पीयू सिन्हा, नीलिमा दे, आशा सिंह, सीमा सरकार, उर्मिला सरकार, कल्पना सरकार, पूर्णिमा माला, झरना सिंह, अनीता देवी, बबीता आदित्य, नीमु आदित्य ने बताया कि गोपालपुर ओवरब्रिज की मरम्मत तो हो गयी, लेकिन सड़क को नजर अंदाज कर दिया गया. स्थानीय प्रशांत सिंह, गौतम सिंह, आशीष राय, संगीता राय, तपन राय ने चेतावनी दी है कि यदि सड़क की मरम्मत कार्य शुरू नहीं हुई, तो सामूहिक रूप से आंदोलन करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है