मुसाबनी. फॉरेस्ट ब्लॉक पंचायत के वोनडोपोल में टोला प्रधान दुना मंदिया की अध्यक्षता में ग्रामीणों की बैठक हुई. बैठक में पंचायत के मुखिया पोरमा बानरा उपस्थित थे. बैठक में वोनडोपोल टोला में सड़क, बिजली, पेयजल समेत अन्य समस्याओं को लेकर चर्चा की गयी. बैठक में उपस्थित ग्रामीणों ने रोष प्रकट करते हुए कहा कि सड़क नहीं होने के कारण आवागमन में परेशानी उठानी पड़ रही है. फॉरेस्ट ब्लॉक पंचायत की चिपागली से खुड़रीकोचा होते हुए वोनडोपोल तक सड़क निर्माण के लिए अक्टूबर 2024 में शिलान्यास किया गया था. उक्त सड़क का निर्माण मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत ग्रामीण कार्य विभाग जमशेदपुर द्वारा निर्माण कराया जाना है. लेकिन शिलान्यास के लगभग 20 माह बाद भी सड़क निर्माण शुरू नहीं हो पायी है. गांव में बिजली भी नहीं है. पेयजल की भी समस्या है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है