घाटशिला. घाटशिला में मुख्य सड़क का निर्माण तेजी से चल रहा है. हालांकि, सड़क के दोनों किनारे पर स्लोपिंग (ढ़लान) नहीं होने के कारण आम जनता को आवागमन में परेशानी हो रही है. स्थानीय लोगों का कहना है कि जल्द इस ओर ध्यान नहीं दिया गया, तो दुर्घटना की आशंका बनी रहेगी.
इधर, मंगलवार को घाटशिला कॉलेज के छात्र रघुनाथ मुर्मू समेत अन्य छात्रों ने आशीर्वाद नर्सिंग होम के समीप श्रमदान करते हुए सड़क के किनारे स्लोपिंग का कार्य किया. उन्होंने बताया कि पथ निर्माण विभाग के कर्मियों को कई बार इसकी सूचना दी गयी है कि ढ़लान के न होने से वाहन चालक और पैदल चलने वालों को खतरा है. विभाग ने कोई पहल नहीं की.
झामुमो नेता विकास मजूमदार ने कहा कि विभागीय पदाधिकारियों और निर्माण कार्य में लगे मुंशी को सुझाव दिया गया है कि सड़क निर्माण के साथ-साथ स्लोपिंग भी की जाये. इससे सड़क की उपयोगिता और सुरक्षा दोनों बढ़ेगी. स्थानीय लोगों ने विभाग से मांग की है कि सड़क के दोनों ओर समुचित ढलान बनाया जाये, ताकि बारिश के पानी की निकासी हो और आम लोगों के आवागमन में कोई रुकावट न हो.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है