23.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

East Singhbhum News : धातकीडीह में आंधी से तीन घरों के छप्पर उड़े, प्रभावित परिवार परेशान

ग्रामीणों ने बताया कि अभी तक सरकार की ओर से कोई मदद भी नहीं मिली है. जिससे गरीब लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

गालूडीह. सोमवार को तेज आंधी-तूफान ने तबाही मचायी है. इस आंधी-बारिश से कई घरों का छप्पर उड़े गये. वहीं, कई घरों के ऊपर पेड़ की डाली टूटकर गिर गयी है. तूफान ने धातकीडीह गांव के गंगाराम मुर्मू, गुरुवा हेंब्रम और विसु मार्डी के घर का पूरा छप्पर उड़ाकर बाहर फेंक दिया. थोड़ी देर के लिए क्षेत्र अस्त-व्यस्त हो गया. आंधी से लोगों को भारी नुकसान पहुंचा है. ग्रामीणों ने बताया कि अभी तक सरकार की ओर से कोई मदद भी नहीं मिली है. जिससे गरीब लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. ग्रामीण किसी तरह टूटे छप्पर पर तिरपाल व प्लास्टिक डालकर रात काट रहे हैं.

दामपाड़ा क्षेत्र में 24 घंटे बाद बिजली आपूर्ति सामान्य, राहत

घाटशिला प्रखंड के दामपाड़ा क्षेत्र में बीते 17 मार्च की शाम आयी आंधी व ओलावृष्टि के कारण करीब 24 घंटे विद्युत आपूर्ति बाधित रही. बड़ाजमुना विद्युत सब-स्टेशन से 18 मार्च की शाम साढ़े पांच बजे बिजली बहाल हुई. इसके बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली. क्षेत्र में आधे दर्जन से अधिक स्थानों पर पेड़ और डालियां बिजली के तार पर गिर गयी थीं. आसना पंचायत के मुखिया मानसिंह हेंब्रम ने बताया कि अब पंचायत के सभी गांवों में विद्युत आपूर्ति सामान्य है. भादुआ पंचायत के मुखिया श्यामचंद मानकी ने बताया कि बिजली नहीं रहने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. विद्युत विभाग के अधिकारियों ने बताया कि अब लगभग सभी क्षेत्रों में आपूर्ति बहाल कर दी गयी है. हालांकि कुछ स्थानों पर अब भी मामूली दिक्कत है, जिसे जल्द सुधार लिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel