बहरागोड़ा. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ बहरागोड़ा खंड का तीन दिवसीय प्रारंभिक शिक्षा वर्ग सरस्वती शिशु मंदिर ईचड़ाशोल में रविवार को संपन्न हुआ. वर्ग का शुभारंभ 6 जून को हुआ था. इसमें बहरागोड़ा, गुड़ाबांदा व चाकुलिया प्रखंड के 30 शिक्षार्थी शामिल हुए. वहीं प्रशिक्षक और व्यवस्थापक समेत इस वर्ग में 50 स्वयंसेवकों का प्रशिक्षण हुआ. इस दौरान जमशेदपुर विभाग के विभाग कार्यवाहक मनोज कुमार गिरि ने कहा कि इस प्रारंभिक वर्ग में शारीरिक व बौद्धिक का प्रशिक्षण दिया गया. अनुशासित जीवन और सामूहिक जीवन जीने का एक अभ्यास कराया गया. साथ ही वर्ग में प्रार्थना, सूर्य नमस्कार का अभ्यास भी कराया गया. संघ के स्वयंसेवक प्रशिक्षित होकर एक सक्षम नागरिक बनेंगे जो देश और समाज के भले के लिए सोचेंगे. जीवन का लक्ष्य भारत माता की जय करना होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है