घाटशिला.
घाटशिला के फूलडुंगरी में हाइवे किनारे स्थित मारवाड़ी प्लस टू स्कूल के निकट तालाब में मगरमच्छ देखे जाने की अफवाह से लोग परेशान रहे. ग्रामीण दहशत में थे. कोई तालाब में नहाने या अन्य काम के लिए नहीं जा रहा था. सूचना पाकर वन विभाग की टीम पहुंची. तालाब का बारीकी से निरीक्षण किया. काफी देर तक तालाब के किनारे बैठकर नजर रखी गयी. हालांकि मगरमच्छ नहीं दिखा. वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि यह अफवाह है. यदि तालाब में मगरमच्छ होता, तो जलपक्षी डुबकी नहीं लगाते. तालाब में कई पक्षी आराम से डुबकी लगा रहे थे. वन विभाग तालाब पर नजर बनाये हुए है. वन विभाग के वाचरों ने बताया कि पावड़ा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि मानिक मुर्मू ने सूचना दी थी कि ग्रामीणों ने तालाब में किसी बड़े जीव को देखा हैडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है