चाकुलिया. चाकुलिया प्रखंड की सरडीहा पंचायत अंतर्गत रुपुषकुंडी गांव के सबर टोला निवासी मयना सबर के पुत्र संजय सबर (18) ने घर से 500 मीटर दूर पेड़ पर गमछा के सहारे फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. घटना बुधवार शाम की है. आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है. घटना की सूचना पाकर देर रात थाना प्रभारी संतोष कुमार और एसआइ अजीत कुमार पहुंचे. शव को पोस्टमार्टम के लिए घाटशिला अनुमंडल अस्पताल भेज दिया.
पिता मयना सबर ने बताया कि संजय सबर बुधवार की दोपहर दो बजे घर से निकला था. उसने बताया कि नदी में नहाने जा रहा है. वह देर शाम तक घर नहीं लौटा. परिजनों ने संजय सबर की खोजबीन शुरू कर दी. शाम को संजय की लाश को घर से 500 मीटर दूर पेड़ पर गमछा के सहारे झूलती मिली.मयना सबर ने बताया कि संजय सबर पहले आंध्रप्रदेश काम करने गया था. 12 दिन पूर्व वह अपने घर आया था. पुलिस मामले छानबीन कर रही है.
कुएं में गिरी बकरी को बचाने उतरे मालिक की दम घुटने से मौत
घाटशिला. झाड़ग्राम (पश्चिम बंगाल) के नृपेनपल्ली इलाके में गुरुवार को कुएं में गिरी बकरी को बचाने उतरे सुधांशु श्यामल (55) की जहरीली गैस से दम घुटने के कारण मौत हो गयी. बकरी भी कुछ देर मर गयी. मृतक झाड़ग्राम शहर की एक मिठाई की दुकान में काम करता था. सुधांशु अपनी आठ बकरियों को कंसावती नहर के किनारे चराने ले गये थे. शाम को बकरियों को लेकर घर लौटे, तो देखा कि सिर्फ सात बकरियां है. इसके बाद लापता बकरी की तलाश में निकल पड़े. वह देर तक घर नहीं लौटे तो परिवार के लोग उनकी खोज में निकले. शाम एक कुएं के पास उनकी साइकिल और जूते पड़े मिले. इसके बाद झाड़ग्राम थाना को सूचना दी गयी. पुलिस मौके पर पहुंची और टॉर्च की रोशनी में कुएं में सुधांशु और बकरी के शव को तैरते हुए देखा. दमकल विभाग की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची. कुएं से बकरी और उसके मालिक के शव को बाहर निकाला गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है