गालूडीह.
घाटशिला प्रखंड के सबर बहुल गांवों में 1 से 30 जून के बीच सबर परिवारों के बीच एक साथ जून, जुलाई और अगस्त तीन माह का राशन वितरण करने का आदेश मिला है. इसके तहत घाटशिला के प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी महेश प्रसाद के नेतृत्व में सबर बस्तियों में डोर टू डोर डिलेवरी की जा रही है. एक कार्डधारी सबर परिवार को एकमुश्त तीन माह का राशन प्रति माह 35 किलो के हिसाब से 1 क्विटल 5 किलो मिल रहा है. उपर से एक किलो दाल और तीन किलो नमक भी दिया जा रहा है. ऐसे में बिचौलियों की बुरी नजर से सबरों के अनाज को बचाना होगा. अन्यथा प्रलोभन देकर सबरों का अनाज बिचौलिये गटक जायेंगे. इधर गालूडीह क्षेत्र के सबर बस्ती दारीसाई, घुटिया, बागालगोड़ा के सबरों के बीच बस्ती जाकर राशन पहुंचाया गया. 1 से 15 जून का एक महीना का राशन पहले दिया गया. फिर 16 से 30 जून के बीच जुलाई और अगस्त का राशन दिया जा रहा है.घाटशिला प्रखंड में 524 सबर कार्डधारी परिवार
हैं
घाटशिला प्रखंड में कुल 524 सबर कार्डधारी परिवार है, जिनके बीच राशन तीन माह का वितरण शुरू हो चुका है. दारीसाई, घुटिया, बागालोगड़ा में सबरों के बीच राशन वितरण में मां विपत्ततारी महिला समूह, डीलर अजीत महतो, उज्ज्वला महिला समूह, फेयर प्राइस शॉप डिलरर्स एसोसिएशन के निताई साहू, ग्राम प्रधान जगन्नाथ सिंह, वार्ड मेंबर सपन सिंह, समाजसेवी मंगल कर्मकार आदि भी उपस्थित थे. एमओ ने सबरों से कहा कि राशन को तीन माह तक प्रयोग करना है. बचाकर रखना है. एक साथ तीन माह इसलिए दिया जा रहा. गांव के लोगों को निगरानी रखने की बात कही गयी. ताकि सबरों को प्रलोभन देकर कोई राशन ना ले लें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है