26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

East Singhbhum News : पूर्वी सिंहभूम जिले के 700 शिक्षकों का रुका वेतन दो दिनों में भुगतान का आश्वासन

झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ ने शिक्षा मंत्री से मिलकर समस्याएं रखीं

घाटशिला. झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ की घाटशिला इकाई का एक प्रतिनिधिमंडल सोमवार को शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन से मिला. राजश्री भकत ने शिक्षकों से जुड़ीं समस्याओं को लेकर मांगपत्र सौंपा. इनमें सबसे गंभीर मुद्दा पूर्वी सिंहभूम जिले के लगभग 700 शिक्षकों का रुका वेतन रहा. इसे लेकर शिक्षकों में लंबे समय से असमंजस की स्थिति थी. मंत्री रामदास सोरेन ने संबंधित अधिकारियों से बात की. अगले दो दिनों के भीतर वेतन भुगतान सुनिश्चित करने का आदेश दिया. उन्होंने शिक्षकों को आश्वस्त किया कि वे किसी भी समस्या को लेकर बेहिचक संपर्क करें. सरकार विधिसम्मत तरीके से हर शिक्षक को न्याय देगी. मंत्री ने कहा कि शिक्षकों का सम्मान हर हाल में किया जायेगा. सरकार की प्राथमिकता गुणवत्तापूर्ण शिक्षा है, जिसमें शिक्षकों की भूमिका सबसे अहम है. उन्होंने शिक्षकों से आग्रह किया कि वे सरकारी शैक्षणिक योजनाओं को जमीनी स्तर तक पहुंचाने में सक्रिय भूमिका निभाएं, जिससे झारखंड को शिक्षा के क्षेत्र में नयी ऊंचाई मिल सके. प्रतिनिधिमंडल में कोल्हान प्रमंडल अध्यक्ष उत्तम दास, प्रीतम सोरेन, दुला राम मार्डी, अनुपम भकत, राजश्री भकत, सत्य रंजन पाल, सुभाष चंद्र सोरेन, रवींद्र नाथ मुर्मू, हम्बीर चंद्र मुर्मू और उपेंद्र नाथ चक्रवर्ती सहित कई शिक्षक शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel