मुसाबनी
. मैट्रिक परीक्षा में 96.8 प्रतिशत अंक लाकर कोल्हान की तृतीय टॉपर व पूर्वी सिंहभूम जिले की सेकेंड टॉपर बनी बीडीएसएल सरस्वती विद्या मंदिर मुसाबनी की छात्रा सालेहा अंजुम को आकाश एकेडमी जमशेदपुर ने गुरुवार को सम्मानित किया. आकाश एकेडमी के प्रबंधक विनीत मोहन व मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव विष्णु कुमार ने सालेहा अंजुम के महूलबेड़ा स्थित आवास पर पहुंचे. परिवारवालों से मिलकर सालेहा अंजुम को उनकी सफलता के लिए सम्मानित किया. मौके पर सालेहा अंजुम के पिता मोहम्मद शमशेर अंसारी, मां शबनम परवीन व परिवार वाले उपस्थित थे. सालेहा अंजुम की सफलता से क्षेत्र की बेटियों को प्रेरणा मिलेगी. बेटियां शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़कर समाज व क्षेत्र का नाम रोशन करेंगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है