गालूडीह.
घाटशिला प्रखंड की बनकाटी पंचायत के नारायणपुर गांव में शनिवार रात से रविवार सुबह तक एनवाइसी क्लब द्वारा जारा बुरू सेंदरा के अवसर पर सिंगराई, ड्रामा और डांस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. संताली ड्रामा देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ उमड़ी. सेंदरा पर्व के अवसर पर प्रति साल यहां भव्य कार्यक्रम होता है. रविवार सुबह में मुख्य अतिथि के रूप में स्कूली शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन शामिल हुए. आयोजित समारोह में उन्होंने कहा कि संताली संथाली ड्रामा आदिवासी संस्कृति का अहम हिस्सा है. यह समाज को सही राह दिखाता है. सामाजिक एकजुटता को बढ़ावा देता है. नयी पीढ़ी अपनी संस्कृति, परंपरा और भाषा को बचाये रखे. प्रतियोगिता में कुल चार टीमों के कलाकारों ने भाग लिया. इस दौरान कलाकारों ने संथाली ड्रामा का मंचन कर लोगों को समाज में एक साथ मिलकर रहने व समाज के रीति रिवाजों को बचाये रखने का संदेश दिया. वहीं बीच-बीच में कलाकारों द्वारा कई संताली गीत पेश किए गये. साथ ही एकल और सामूहिक नृत्य पेशकर दर्शकों को अंतिम समय तक कार्यक्रम स्थल पर बांधे रखा.चाड़री
के कलाकारों को मिला प्रथम और हेंदलजुड़ी को द्वितीय पुरस्कार
प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वाले चाड़री गांव के जोगेन मुर्मू को 1500 रुपये प्रथम पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले हेंदलजुड़ी के जोगेन मार्डी को 1000 रुपये देकर सम्मानित किया गया. साथ ही डांस प्रतियोगिता के विजेताओं को भी पुरस्कृत किया गया. वहीं ग्रामीणों ने आवेदन पत्र देकर मंत्री रामदास से नारायणपुर टोला को राजस्व ग्राम बनाने की मांग की. मौके पर ग्राम प्रधान कृष्णा बेसरा, रानी बेसरा, अर्जुन टुडू, लक्ष्मण मुर्मू, दुर्गा बेसरा, बास्ता मार्डी, भादो मुर्मू, अर्जुन बेसरा, भगान किस्कू, बबलु हेंब्रम, राज बेसरा, इंद्र हेंब्रम, बिरसा बेसरा, बुड़ान मुर्मू, सुरेश मुर्मू, सुशांत मुर्मू, शांखो मुर्मू, दिलीप मार्डी, कालीपद गोराई, जगदीश भकत मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है