24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

East Singhbhum News : विलय के नाम पर बंद प्राथमिक विद्यालय फिर खुलेंगे : रामदास

विलय के नाम पर बंद प्राथमिक विद्यालय फिर खुलेंगे : रामदास

गालूडीहझारखंड के स्कूली शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन ने शुक्रवार को गालूडीह टूरिस्ट रिसोर्ट में प्रेस कॉन्फ्रेंस किया. उन्होंने कहा कि झारखंड में विलय के नाम पर बंद स्कूल फिर से खोले जायेंगे. उन्होंने कैबिनेट की बैठक में शिक्षा विभाग की ओर से बात रखी. सीएम हेमंत सोरेन ने विभाग को निर्देश दिया है. भौगोलिक दृष्टिकोण से जहां के बच्चों को नदी-नाला, पहाड़, जंगल, फोरलेन पार कर स्कूल जाना पड़ता है. वहीं, गांव से स्कूल की दूरी 5-6 किमी से अधिक है. ऐसे बंद प्राथमिक विद्यालय खोलने की जरूरत बतायी है. ऐसे विद्यालयों की सूची बनाने को कहा. मंत्री ने कहा कि शुक्रवार को शिक्षा विभाग के सचिव को निर्देश पत्र जारी किया है. अब विभागीय प्रक्रिया शुरू होगी. रामदास सोरेन ने कहा कि मैंने कैबिनेट में विस्तार से बच्चों और उनके अभिभावकों की परेशानी को रखा, जिसे सीएम ने गंभीरता से लिया. मैंने कहा कि नयी शिक्षा नीति में मातृभाषा में पढ़ाना है. झारखंड में सात हजार प्रावि बंद हैं, ऐसे में बच्चे अपनी मातृभाषा में शिक्षा कैसे ग्रहण करेंगे.

रघुवर सरकार में बंद हुए थे सात हजार स्कूल:

श्री सोरेन ने कहा कि रघुवर दास सरकार में वर्ष 2016 में झारखंड में सात हजार प्रावि बंद किये गये थे. इससे ग्रामीण क्षेत्र के किसान, मजदूरों के बच्चे ड्रॉप आउट हो गये.मौके पर झामुमो नेता कालीपद गोराई, जगदीश भकत, दुर्गाचरण मुर्मू, वकील हेंब्रम, काजल डॉन, रतन महतो, मंटू महतो, दुलाल चंद्र हांसदा, निर्मल चक्रवर्ती, सत्यजीत कुंडू, बाबूलाल, विमल मार्डी, काला सरकार, भादो हांसदा, बादल, सुकुमार सिंह, दुलाराम व कार्यकर्ता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel