धालभूमगढ़.
धालभूमगढ़ प्रखंड की रावताड़ा पंचायत में कॉन्सेप्ट क्लासेस की ओर से सोमवार को विज्ञान प्रदर्शनी सह विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया. मौके पर मैट्रिक में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया. विज्ञान प्रदर्शनी में विद्यार्थियों ने विभिन्न विषयों के मॉडल बनाये थे. अतिथियों ने छात्रों के बनाये मॉडल की प्रशंसा की. मुख्य अतिथि रिटायर्ड शिक्षक लखाई हेंब्रम, विशिष्ट अतिथि अरुप कुमार पात्र, साकरो टुडू व कुइलू मांडी ने छात्र-छात्राओं का हौसला बढ़ाया. मौके पर ‘एक पेड़ मां के नाम’ का संकल्प लिया गया. पौधरोपण किया गया. कार्यक्रम में कॉन्सेप्ट क्लासेस के संचालक सालखान बास्के, विशाल टुडू, गोपीनाथ बास्के का सक्रिय योगदान रहा. विज्ञान प्रदर्शनी में 32 बच्चों ने भाग लिया. मौके पर मैट्रिक की परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने वाली लक्ष्मी हेंब्रम (95%), सुशील टुडू (92.20%), कारमी टुडू (89.60%), सोनामनी मांडी (87.8%), अलादी मंडी (87%) व किशुन टुडू (80%) को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है