घाटशिला. प्रभात खबर के 27 मार्च के अंक में खबर छपने के बाद शिक्षा विभाग हरकत में आ गया है. दीघा मवि में एमडीएम के लिए रखे पांच क्विंटल चावल में कीड़े लगने की जांच शुरू कर दी है. दरअसल, घाटशिला प्रखंड की कालचिती पंचायत स्थित दीघा उउवि में बुधवार को बीडीओ यूनिका शर्मा ने औचक निरीक्षण किया था. इस दौरान चार शिक्षक अनुपस्थित मिले थे. मध्याह्न भोजन (एमडीएम) के लिए रखे पांच क्विंटल चावल में कीड़े लग गये थे. अनुमंडल पदाधिकारी सुनील चंद्र ने मामले में संज्ञान लिया.
प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी को सौंपेंगे रिपोर्ट : सीआरपी
प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी प्रभाकर कुमार के निर्देश पर गुरुवार को सीआरपी तमाल दे जांच के लिए विद्यालय पहुंचे. उन्होंने प्रभारी प्रधानाध्यापक सुनील सुरीन से अनुपस्थित शिक्षकों और खराब चावल को लेकर विस्तृत जानकारी ली. सीआरपी तमाल दे ने बताया कि अंतिम रिपोर्ट प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी को सौंपी जायेगी. आगे की कार्रवाई उच्च अधिकारी अपने स्तर पर करेंगे.चावल पुराना हो गया था, चूहों के बारे काटने से कीड़े लगे
जांच में दौरान विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष प्राण सिंह ने बताया कि मध्याह्न भोजन के भंडार में रखा चावल पुराना हो चुका था. चूहों ने बोरे काट दिये थे, जिससे उसमें कीड़े लग गये. इसी कारण बच्चों को यह चावल नहीं दिया गया. समाचार लिखे जाने तक प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी प्रभाकर कुमार से संपर्क नहीं हो सका.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है