घाटशिला. घाटशिला मारवाड़ी समाज की महिलाओं के नेतृत्व में श्रीराम मंदिर परिसर स्थित अग्रसेन स्मृति भवन में चल रही सात दिवसीय श्री शिव महापुराण कथा के दूसरे दिन शुक्रवार को श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी. ओडिशा के भद्रक से आये स्वामी मुकुंद कृष्णजी महाराज ने कथा में कहा कि शिव ने सृष्टि को संतुलित करने के लिए अमृत, विष और मदिरा सबको उनके कर्म के अनुसार बांटा. शंकर भगवान ने स्वयं विष पिया, असुरों को मदिरा दी, देवताओं को अमृत दिया और लक्ष्मी को अपने पास रखा. प्रभु की यह लीला हमें यह सिखाती है कि संसार में जो भी है, वह अपने कर्म और भाग्य से मिलता है. इसलिए कभी अहंकार मत करो, विनम्रता और भक्ति से ही जीवन सार्थक बनता है. उन्होंने कहा कि मनुष्य को चाहिए कि वह छल-कपट छोड़कर सच्चे मन से शिवनाम का स्मरण करे. प्रभु के दर पर खाली हाथ कोई नहीं लौटता, जो भी शिव के शरणागत होते हैं, उनका जीवन सुखमय और मंगलमय हो जाता है. मौके पर मीरा गोयल, ललिता अग्रवाल, शकुंतला अग्रवाल, रेखा जैन, ऊषा अग्रवाल, संजय अग्रवाल, सुनीता अग्रवाल, सुमन अग्रवाल, रश्मिता अग्रवाल शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है