घाटशिला.
घाटशिला लैंपस के अध्यक्ष शांखो मुर्मू की अध्यक्षता में सोमवार को कार्यकारिणी समिति की बैठक हुई. यहां सर्वसम्मति से निर्णय हुआ कि सचिव तपन मार्डी को तत्काल प्रभाव से पद से हटा दिया जाये. दरअसल, तपन मार्डी ने बीसीओ जितेंद्र भकत पर 2 लाख 25 हजार रुपये की गड़बड़ी का आरोप लगाया था. अध्यक्ष शांखो मुर्मू ने कहा कि जबतक मामले की जांच पूरी व थाना में मामला दर्ज नहीं होता है, तबतक तपन मार्डी सचिव नहीं रह सकते हैं. उन्हें सचिव पद से हटाकर सहायक लिपिक के पद पर नियुक्त किया गया है. थाने पहुंचा मामला, केस दर्ज करने से इनकार : सोमवार को समिति के सदस्य तपन मार्डी और अध्यक्ष शांखो मुर्मू घाटशिला थाना पहुंचे. पुलिस ने तत्काल मामला दर्ज करने से इनकार कर दिया. पुलिस का कहना है कि बीसीओ जितेंद्र भकत का पक्ष सुने बिना कोई कार्रवाई नहीं की जा सकती है. पुलिस ने उल्लेख किया कि मामला काफी पुराना प्रतीत होता है.बीसीओ को भी अपना पक्ष रखने का मिलेगा अवसर : शांखो मुर्मू ने आरोप लगाया कि बीसीओ जितेंद्र भकत घाटशिला लैंपस को पर्याप्त समय नहीं दे पाते हैं. इसकी शिकायत राज्य सहकारिता विभाग व जिला सहकारिता विभाग से की जायेगी. उन्होंने कहा कि जांच की प्रक्रिया शुरू की जा सकती है. बीसीओ को भी अपना पक्ष रखने का अवसर मिलेगा. लैंपसों में धान बीज उपलब्ध कराये जायेंगे : बैठक में निर्णय लिया गया कि घाटशिला, गंधनिया और अन्य लैंपसों में धान बीज की उपलब्धता सुनिश्चित करने की दिशा में पहल की जायेगी. बैठक में सुमित्रा मुर्मू, लाल मोहन सिंह देव, योगेंद्र किस्कू, सुजीत कुंडू, शरद टुडू, सीताराम हेंब्रम, बसंती टुडू व मायनो हांसदा समेत कई सदस्य उपस्थित थे. घाटशिला थाना में रखूंगा पक्ष : बीसीओ : दूरभाष पर संपर्क करने पर बीसीओ जितेंद्र कुमार भकत ने कहा मैं फिलहाल रांची में हूं. घाटशिला अनुमंडल के कई प्रखंडों का प्रभार मेरे पास है. इसके कारण हर लैंपस को समय देना कठिन होता है. मैं इस मामले में अपना पक्ष रखने के लिए घाटशिला थाना में उपस्थित होने को तैयार हूं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है