चाकुलिया.
चाकुलिया प्रखंड की बड़ामारा पंचायत के पुरनापानी गांव में तालाब जीर्णोद्धार योजना में लापरवाही बरती गयी. वर्ष 2022 में जल संसाधन लघु सिंचाई विभाग के अधीन लगभग 1 करोड़ से भी अधिक की राशि से पलपला मध्यम सिंचाई योजना का जीर्णोद्धार कार्य धरातल पर उतारा गया था. विधायक समीर मोहंती ने इस योजना का शिलान्यास भी किया था. परंतु विभागीय पदाधिकारियों से सांठगांठ कर संवेदक द्वारा इस योजना में लापरवाही बरती गयी. योजना में सरकारी पैसों की लूट हुई. अब तक मामले में ना कोई जांच हुई और ना कोई कार्रवाई. योजना पूर्ण किए बगैर ही संवेदक भाग गया. ग्रामीण लगातार मामले को लेकर शिकायत कर रहे हैं. सूचना पाकर पद्मश्री जमुना टुडू मंगलवार को पुरनापानी गांव स्थित उक्त तालाब पहुंची और जायजा लिया. ग्रामीणों की समस्या सुनी और कहा कि इस मामले को लेकर वे झारखंड सरकार के मुख्य सचिव से मुलाकात करेंगी. जरूरत पड़ी तो मुख्यमंत्री से भी मुलाकात कर इस मामले की शिकायत कर योजना की जांच की मांग की जायेगी. मौके पर मंगल हांसदा, गया राम हांसदा, संजय हांसदा, सुशील मुर्मू, मनोज हांसदा आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है