जादूगोड़ा.
जादूगोड़ा यूसिल अस्पताल चौक से नवरंग मार्केट होते हुए जादूगोड़ा मोड़ तक सड़क किनारे यूसिल द्वारा करायी जा रही जमीन मापी का शनिवार को ग्रामीणों और दुकानदारों ने विरोध किया. ग्रामीणों ने अधिकारियों से कहा कि यह जमीन यूसिल की नहीं है, तो वह मापी कैसे कर सकती है. ग्रामीणों ने कहा कि जब यह जमीन अधिग्रहित की गई थी. यूसिल प्रबंधन ने चहारदीवारी बना लिया है. जबरन जमीन कब्जाने की कोशिश की जा रही है. ग्रामीणों ने यूसिल अधिकारियों से जमीन के कागजात मांगे, पर उनके पास कोई दस्तावेज नहीं थे. सड़क किनारे कुल 153 दुकान है. दुकानदारों की रोजी-रोटी इन्हीं दुकानों से चलती है. दुकानदारों में चतुर्भुज अग्रवाल, प्रकाश अग्रवाल, डॉ सुशील अग्रवाल, आशीष राणा, संजीव लाहा, किशोर कांटिया, प्रेम गुप्ता, जितेंद्र गुप्ता, मलाई कुमार, पंकज सिंघानिया, सुशील अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है