22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

East Singhbhum News : सर! हमारी स्थिति दयनीय, फुटपाथ किनारे दुकान लगाने की अनुमति दें

धालभूमगढ़ अंचल कार्यालय पहुंचे फुटपाथी दुकानदार, सौंपा ज्ञापन

धालभूमगढ़. बीते दिनों पुलिस व प्रशासन की ओर से एनएच अंडरपास से अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत हटाये गये फुटपाथी दुकानदारों ने बुधवार को जिप सदस्य हेमंत मुंडा के नेतृत्व में धालभूमगढ़ सीओ से मिलकर एक ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में कहा कि गरीब दुकानदार अपनी आजीविका चलाने के लिए फुटपाथ पर छोटी-मोटी दुकान लगाकर परिवार का पालन-पोषण करते हैं. बीते दिनों प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत अंडर पास व सर्विस रोड किनारे से उनकी दुकानों को हटा दिया गया था. फुटपाथ पर दुकान लगाने की अनुमति न होने कारण उन्हें कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. आर्थिक स्थिति अत्यंत दयनीय है व रोजगार का कोई दूसरा साधन नहीं है. दुकानदारों ने सीओ से अनुरोध किया कि उन्हें फुटपाथ किनारे दुकान लगाने की अनुमति दी जाये.

अंडरपास में किसी भी हाल में नहीं लगेंगी दुकानें

सीओ समीर कच्छप ने कहा कि अंडरपास में किसी भी हाल में फुटपाथ पर दुकान लगाने नहीं दी जायेगी. यह वरीय पदाधिकारी का आदेश है. इसके अलावा जो अतिक्रमण प्रशासन द्वारा हटाया गया है, उस स्थान पर पुनः दुकान लगाने की अनुमति प्रशासन नहीं दे सकता. मौके पर पूर्व जिप सदस्य आरती समाद, मुखिया बिलासी सिंह, सेवा ही धर्म संस्था के संचालक नौशाद अहमद, सूरज मान्ना, मोहित गोराई, अमित मरदीना, सिकंदर अली, जयराम कैवर्त, छोटू कुमार, राजू साहू, शेख दिलखुश, आशिक अली, तनु मान्ना, राजा अली, अशफाक अली, पप्पू शर्मा, ललन सिंह आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel