जादूगोड़ा. केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के राखा ग्रुप केंद्र में गुरुवार को झारखंड अंतर बटालियन (परिचालन) व ग्रुप केंद्र एथलेटिक्स प्रतियोगिता-2025 का शुभारंभ हुआ. तीन दिवसीय प्रतियोगिता 26 जुलाई तक चलेगी. सीआरपीएफ के उप महानिरीक्षक (डीआइजी) डॉ. जयदेव केसरी ने समारोह का उद्घाटन किया. प्रतियोगिता में झारखंड सेक्टर की 10 टीमों के कुल 77 प्रतिभागी भाग ले रहे हैं. इसमें कुल 16 प्रकार की खेल स्पर्धाएं होंगी. इनमें 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर, 800 मीटर, 1500 मीटर, 5000 मीटर दौड़, ऊंची कूद, लंबी कूद, ट्रिपल जंप, डिस्कस थ्रो, शॉटपुट, 4×100 मीटर रिले रेस, 110 मीटर हर्डल, 400 मीटर हर्डल, जेवलिन थ्रो और हैमर थ्रो आदि शामिल हैं. सीआरपीएफ के उप महानिरीक्षक ने प्रतिभागियों को खेल भावना के साथ श्रेष्ठ प्रदर्शन करने को कहा. उन्होंने कहा कि जवानों के लिए यह प्रतियोगिता सिर्फ प्रतिस्पर्धा का मंच नहीं है, बल्कि उनके भीतर नयी ऊर्जा और जोश भरने का माध्यम भी है. इस अवसर पर डॉ. उर्मिला गारी (उप महानिरीक्षक, चिकित्सा), पंकज सिंह (कमांडेंट), डॉ. मीना नवीन कुमार (मुख्य चिकित्सा अधिकारी), नवीन कुमार (द्वितीय कमान अधिकारी), नीरज कुमार व पवन कुमार (उप कमांडेंट) सहित अन्य राजपत्रित अधिकारी व अधीनस्थ अधिकारी मौजूद रहे. इस प्रतियोगिता के माध्यम से जवानों में टीम भावना, अनुशासन और शारीरिक दक्षता को और अधिक मजबूती देने का प्रयास किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है