26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

East Singhbhum News : हिंदी में ”कन्यादान” व बांग्ला में ”मधुर प्रस्ताव” के मंचन ने जीता दर्शकों का दिल

विभूति संस्कृति संसद की ओर से विश्व थिएटर दिवस पर हिंदी और बांग्ला नाटक का मंचन

घाटशिला. घाटशिला प्रखंड के कॉलेज रोड स्थित विभूति संस्कृति संसद की ओर से गुरुवार को विश्व थिएटर दिवस पर हिंदी और बांग्ला नाटक का आयोजित हुआ. कार्यक्रम की अध्यक्षता विभूति संस्कृति संसद के अध्यक्ष देवी प्रसाद मुखर्जी ने की. कार्यक्रम का शुभारंभ जमशेदपुर की पूर्वी घोष, खड़गपुर रेलवे के पूर्व वरीय अधिकारी प्रवीर गांगुली, डिविजनल रेलवे मैनेजर खड़गपुर देवजीत दास, डॉ बीएन प्रसाद, घाटशिला निवासी अमित सेन और सुखदेव महाराज ने संयुक्त रूप से की. विभूति मंच पर हिंदी नाटक ””””कन्यादान”””” और बांग्ला नाटक ””””मधुर प्रस्ताव”””” का मंचन हुआ.

विभूति बाबू के विचार आज भी प्रासंगिक : मुखर्जी

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए देवी प्रसाद मुखर्जी ने कहा कि विभूति बाबू ऐसी शख्सियत थे, जिन्होंने शहर छोड़कर गांव की ओर रुख किया और अपनी रचनाओं में जल, जंगल और जमीन के महत्व को प्रमुखता से दर्शाया. विभूति बाबू के विचार आज भी प्रासंगिक हैं और हमें उनके बताए मार्ग पर चलने की जरूरत है. विश्व थिएटर दिवस पर इस नाटक के आयोजन का उद्देश्य पुरानी सांस्कृतिक परंपराओं को संजोये रखना और लोक कला को बढ़ावा देना है.

यह कार्यक्रम रंगमंच की समृद्ध परंपरा को सहेजने का प्रयास : प्रवीर

मुख्य अतिथि खड़गपुर रेलवे के पूर्व वरीय अधिकारी प्रवीर गांगुली ने कहा कि विश्व थिएटर दिवस पर आयोजित यह कार्यक्रम न केवल रंगमंच की समृद्ध परंपरा को सहेजने का प्रयास है, बल्कि समाज में कला और साहित्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने का भी महत्वपूर्ण माध्यम है. हिंदी नाटक ””””कन्यादान”””” प्रसिद्ध नाटककार विजय तेंदुलकर ने लिखी है. इसका मंचन जमशेदपुर की एमडी निजाम टीम द्वारा की गयी. यह टीम विभिन्न राज्यों में नाट्य मंचन कर चुकी है. वहीं घाटशिला संयुक्त नाटक कला केंद्र द्वारा रूसी साहित्यकार एनटोन चेखव द्वारा बंगाल में लिखित नाटक “मधुर प्रस्ताव ” का मंचन किया गया, जिसका निर्देशन सुजान सरकार ने किया.

कार्यक्रम ये थे मौजूद

अनूप दत्ता, मृगनाल कांति विश्वास, शेखर मलिक, ज्योति मलिक, गणेश मुर्मू, सुशांत सीट, इंद्र राय, अरूप भट्टाचार्य, देवानी दे, जयंतो मलिक, भूपेश मुर्मू, कॉलटू चक्रवर्ती, सत्यजीत सीट, अम्लान राय, डॉ रत्ना मुखर्जी, मौसमी सरकार, किशोरी मोहन महतो, डॉ प्रसेनजीत कर्मकार आदि.

झाड़ग्राम में रंग कर्मियों ने नाटक का मंचन किया

विश्व रंगमंच दिवस पर गुरुवार को झाड़ग्राम की तीन सांस्कृतिक संस्थाएं ‘कथाकृति’, ‘मनोप्रयासी’ और ‘झाड़ग्राम आर्ट अकादमी’ के संयुक्त प्रयास से कार्यक्रम किये जायेंगे. दोपहर में झाड़ग्राम जिला मुख्यालय में पदयात्रा निकाली गयी. शाम को बालाका मंच पर दिवंगत नाटककार मनोज मित्र की प्रतिमा पर श्रद्धांजलि अर्पित की. विशेष दिवस का संदेश रंगकर्मी देबलीना दाशगुप्ता ने पढ़ा. विश्व रंगमंच दिवस के महत्व पर झाड़ग्राम आर्ट अकादमी के अध्यक्ष संजीव मित्र ने प्रकाश डाला.‘कथाकृति’ के बच्चों ने ग्रीक थिएटर के देवता ‘डायोनिसस’ के सम्मान में एक श्रद्धांजलि पाठ किया. ‘मनोप्रयासी’ समूह के सदस्यों ने नाट्य संगीत प्रस्तुत किया. ‘कथाकृति’ के वरिष्ठ सदस्यों ने एक नाटक मंचित किया. कार्यक्रम में झाड़ग्राम सदर के अनुमंडल पदाधिकारी शुभ्रजीत गुप्ता और जिला सूचना एवं संस्कृति अधिकारी संतु विश्वास भी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel